समस्तीपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार को गुजरात के दो लोग चला रहे हैं। बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और विकास जैसे मुद्दों पर उन्होंने सरकार को घेरा। अमित शाह के आरोपों का जवाब देते हुए तेजस्वी ने कहा कि वे किसी से डरने वाले नहीं हैं। इस दौरान उन्होंने रोसड़ा को जिला बनाने का वादा किया और जनता से कलम बांटने की अपील की।

समस्तीपुर/ रोसड़ा। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार केवल नाम के ही मुख्यमंत्री हैं।
बिहार की सरकार गुजरात के दो लोग मिलकर चला रहे हैं। केन्द्र में 11 वर्ष एवं राज्य में 20 वर्षों से एनडीए की सरकार के बावजूद देश में सबसे अधिक गरीबी बिहार में है।
बिना घूस के किसी ऑफिस में काम नहीं होता है। अब तक एक भी उद्योग धंधा यहां नहीं लगाए जाने पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी जी फैक्ट्री लगाएंगे गुजरात में और विक्ट्री चाहिए बिहार में। यह अब चलनेवाला नहीं है।
बिहार की जनता अब जाग चुकी है। नया बिहार बनाने को युवाओं का जोश चरम पर है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उन्होंने मुझे चुनाव बाद हाल बेहाल करने की धमकी दी है लेकिन हम भी डरने वाले नहीं है।
बिहार के बेटा है, आपकी गीदड़भभकी से डरने वाला नहीं है। आज 37 साल का नौजवान आपके और मोदी जी के नाक में दम किए हुए है। वे शुक्रवार की रात रोसड़ा और समस्तीपुर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
6 घंटे विलंब से पहुंचे तेजस्वी
निर्धारित समय से 6 घंटे विलंब से रोसड़ा और समस्तीपुर पहुंचे तेजस्वी यादव का जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने राज्य सरकार पर नकल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राजद की घोषणा के बाद बिहार सरकार ने भी पिटारा खोला।
उन्होंने अपने को कच्ची उम्र के बावजूद पक्की जुबान का बताते हुए सरकार बनने पर नया विकसित बिहार बनाने के लिए डिग्री वालों को नौकरी तथा बेरोजगारों को रोजगार एवं माई बहिन योजना के साथ साथ उद्योग स्थापित कराने का दावा किया।
जिला बनाने का तख्ती लिए युवाओं को देख उन्होंने कहा तेजस्वी के आने पर हर हाल में रोसड़ा जिला बनेगा। संबोधन के पश्चात रथ के उपर से कलम की वर्षा करते हुए कहा कि कोई बंदूक बांटता है, मैं कलम बांटता हूं।
मौके पर औरंगाबाद सांसद अभय सिंह कुशवाहा, पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, अली अशरफ फातमी, शिवचंद्र राम, आलोक कुमार मेहता, विधायक अजय कुमार, अख्तरूल इस्लाम शाहीन, शक्ति सिंह यादव, विधान पार्षद कारी सोहेब भी उपस्थित रहे।
सिंघियाघाट में नहीं रुका काफिला
वहीं, दूसरी ओर विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रोसड़ा-समस्तीपुर पथ पर सिंघियाघाट बाजार में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के स्वागत में काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं और प्रशंसकों की भीड़ लगी रही।
बाजार लाल-हरे झंडों से पटा रहा मगर, बस से गुजरते नेता प्रतिपक्ष यहां रुके नहीं। बल्कि, अभिवादन स्वीकार करते हुए अंगारघाट की ओर रवाना हो गए। इनके साथ स्थानीय माकपा विधायक अजय कुमार भी मौजूद रहे।
सिंघियाघाट में नेता प्रतिपक्ष के आगमन को लेकर जिला सचिव मंडल सदस्य महेश कुमार, श्याम किशोर कमल, मिथिलेश सिंह, सिया प्रसाद यादव, पवन सिंह, राजीव कुमार राय, विद्यानंद विद्यार्थी, प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र कुमार यादव मौजूद रहे।