बिहार चुनाव: पीएम मोदी और मां पर विवादित टिप्पणी से सियासी जंग तेज

हाजीपुर में राजद नेता तेजस्वी यादव की महुआ में हुई सभा में कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री की मां के लिए अपशब्द कहे। यह घटना बिहार अधिकार यात्रा के दौरान हुई जहां भीड़ में से कुछ लोगों ने राजद का झंडा लेकर नारे लगाए। भाजपा विधायक लखेंदर पासवान ने इस घटना का वीडियो साझा करते हुए कहा कि जनता इसे कभी माफ नहीं करेगी।

हाजीपुर (वैशाली)। दरभंगा में कांग्रेस के मंच से कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी मां को अपशब्द कहे जाने के बाद अब राजद नेता तेजस्वी यादव की सभा में भी कुछ ऐसा ही हुआ।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी शनिवार को बिहार अधिकार यात्रा के क्रम में महुआ में सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। भीड़ के बीच से ही कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री की मां के लिए अपशब्द कहते हुए नारे लगाए। उनके हाथों में राजद का झंडा था।

उन्होंने भाजपा के विरुद्ध भी नारे लगाए, हालांकि किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। उस समय तेजस्वी मंच पर ही थे। उनके साथ महुआ के राजद विधायक मुकेश रौशन भी थे। प्रधानमंत्री की मां के लिए जिस सभा में अपशब्द कहे गए, उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

भाजपा विधायक ने शेयर किया वीडियो

पातेपुर से भाजपा विधायक लखेंदर पासवान ने इसे साझा करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री और उनकी मां के लिए अभद्र टिप्पणी करने वालों को जनता कभी माफ नहीं करेगी। वह सब देख रही है। पहले राहुल गांधी और अब तेजस्वी की सभा में जिस तरह अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया गया, वह उनकी मानसिकता बता रहा है।

इधर, महुआ के राजद विधायक मुकेश रौशन ने इसे पूरी तरह निरस्त करते हुए बताया कि सभा में प्रधानमंत्री या उनके परिवार के संबंध में किसी ने भी कोई अमर्यादित बात नहीं कही है। यह सब भाजपा का दुष्प्रचार है।

राजद ने वीडियो पर जताया संदेह

वीडियो पर संदेह प्रकट करते हुए राजद ने इसे भाजपा का प्रपंच बताया है और जांच की मांग की है। राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने शनिवार आधी रात बयान जारी कर कहा कि तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा को मिले अभूतपूर्व समर्थन से भाजपा काफी घबरा गई है।

यात्रा में तेजस्वी द्वारा जिन मुद्दों को उठाया जा रहा है, भाजपा और उसके सहयोगी उन मुद्दों पर कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *