India China Direct Flight: भारत और चीन इस महीने के आखिर तक सीधी उड़ान फिर से शुरू हो सकती है. विदेश मंत्रालय ने इसपर कहा है कि भारत और चीन के बीच इस महीने के अंत में सीधी उड़ान सेवाएं फिर से शुरू हो सकती है. विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि इस वर्ष की शुरुआत से ही दोनों देशों के नागर विमानन प्राधिकरण दोनों देशों के बीच सीधी उड़ान सेवाएं फिर से शुरू करने के साथ-साथ संशोधित हवाई सेवा समझौते पर तकनीकी स्तर पर कई बार बातचीत की है.

India China Direct Flight: भारत और चीन के बीच इस महीने के अंत में सीधी उड़ान सेवाएं फिर से शुरू हो सकती है. विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. साल 2020 में कोविड-19 महामारी के बाद दोनों देशों के बीच उड़ान सेवाएं निलंबित कर दी गई थीं. इसके बाद गलवान समेत पूर्वी लद्दाख सीमा विवाद के कारण लंबे समय तक दोनों देशों के बीच विमान सेवा को बहाल नहीं किया गया. इसी कड़ी में विदेश मंत्रालय ने कहा ‘अब इस बात पर सहमति बन गई है कि भारत और चीन के निर्दिष्ट स्थानों को जोड़ने वाली सीधी हवाई सेवाएं अक्टूबर के अंत तक फिर से शुरू हो सकती हैं, बशर्ते कि दोनों देशों की निर्दिष्ट विमानन कंपनियों का वाणिज्यिक निर्णय हो और सभी परिचालन मानदंड पूरे हों.’
विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में आगे कहा गया है कि इस वर्ष की शुरुआत से ही दोनों देशों के नागर विमानन प्राधिकरण दोनों देशों के बीच सीधी उड़ान सेवाएं फिर से शुरू करने के साथ-साथ संशोधित हवाई सेवा समझौते पर तकनीकी स्तर पर कई बार बातचीत की है. मंत्रालय ने यह भी कहा कि नागरिक विमानन प्राधिकरणों के समझौते से भारत और चीन के बीच लोगों के बीच संपर्क और बढ़ाने का मौका मिलेगा, साथ ही द्विपक्षीय रिश्ते भी धीरे-धीरे सामान्य होंगे.
‘इंडिगो’ ने किया तारीखों का ऐलान
एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) ने ऐलान किया है कि वह 26 अक्टूबर से भारत-चीन के बीच सीधी उड़ानों को फिर से शुरू करेगी. 26 अक्टूबर 2025 से इंडिगो कोलकाता से ग्वांगझू (कनाडा) तक रोजाना, बिना रुके उड़ानें शुरू करेगी. नियामक मंजूरी मिलने के बाद इंडिगो जल्द ही दिल्ली और ग्वांगझू के बीच सीधी उड़ानें भी शुरू करेगी. इंडिगो इन उड़ानों के संचालन के लिए अपने एयरबस A320neo विमान का इस्तेमाल करेगी, जिससे सीमा पार व्यापार और रणनीतिक व्यावसायिक साझेदारियों के रास्ते फिर से खुलेंगे और दोनों देशों के बीच पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
कोरोना काल से बंद है भारत-चीन सीधी विमान सेवा
कोविड-19 महामारी (2020) के दौरान भारत और चीन के बीच सीध वाणिज्यिक उड़ानें निलंबित हैं. एक-दूसरे देश जाने वाले यात्रियों को हांगकांग, सिंगापुर या बैंकॉक जैसे क्षेत्रीय केंद्रों से होकर जाना पड़ता है. इस कारण यात्रा में समय और लागत दोनों ज्यादा लग रहा है. इसी साल 28 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन गए थे. इसी के बाद से भारत और चीन के बीच फिर से सीधी उड़ान को बल मिला.