Bihar Cabinet: आज होगी नीतीश कैबिनेट की बैठक, इन अहम मुद्दों पर लग सकती है मुहर

Bihar Cabinet: आज नीतीश कैबिनेट की बैठक होने वाली है. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल की यह अंतिम बैठक हो सकती है. आज की बैठक में कई बड़े और अहम फैसले लिये जाने की संभावना जताई जा रही है. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता भत्ता के अलावा अन्य एजेंडों पर मुहर लग सकती है.

Bihar Cabinet: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक होगी. आज कैबिनेट की यह बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल की अंतिम बैठक हो सकती है. ऐसे में कई बड़े और खास एजेंडों पर मुहर लगने की भी संभावना जताई जा रही है. करीब 10:30 बजे यह मीटिंग होगी, जिसमें अलग-अलग विभागों के मंत्री मौजूद रहेंगे.

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना पर लग सकती है मुहर

इस बैठक को लेकर संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले दिनों जो एलान किया था, उस पर मुहर लगा सकते हैं. दरअसल, बिहार के लाखों स्टूडेंट्स के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत चार लाख रुपए के लोन को पूरी तरह से ब्याज मुक्त करने की घोषणा की गई थी. आज की बैठक में इस योजना को लेकर मुहर लग सकती है.

इन घोषणाओं पर भी ले सकते हैं फैसला

साथ ही 20 से 25 साल तक के ग्रेजुएशन पास छात्र और छात्राओं को 1000 रुपये स्वयं सहायता भत्ता देने की घोषणा की गई थी. इस योजना के तहत 2 साल तक छात्र-छात्राओं को उनके खाते में 1000 रुपये दिये जायेंगे. साथ ही विकास मित्र और टोला सेवक को लेकर सीएम नीतीश की तरफ से एलान किया गया था कि उन्हें टैबलेट और स्मार्टफोन लेने के लिए पैसे दिये जायेंगे. इसके अलावा परिवहन भत्ता और स्टेशनरी के लिए राशि बढ़ाने का एलान किया था. इन दोनों घोषणाओं पर भी लगभग मुहर लगना तय माना जा रहा है.

अब तक लिये गए ये प्रमुख फैसले

इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से इस साल कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिये गए जिनमें 125 यूनिट फ्री बिजली, 5 सालों में एक करोड़ नौकरी और रोजगार, सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढ़ाया, कई वर्ग के कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाना, रोजगार के लिए महिलाओं को 10 हजार, शिक्षक भर्ती में डोमिसाइल लागू, 1 लाख युवाओं को इंटर्नशिप के लिए 6 हजार और पत्रकारों का पेंशन बढ़ाने समेत अन्य फैसले शामिल हैं.