Bihar Cabinet: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में 129 प्रस्तावों को मंजूरी मिली. सरकार ने इस बैठक में कई अहम फैसले लिए है जैसे कि बिहार में फिल्म और नाट्य संस्थान की स्थापना. इसके साथ ही सरकार ने स्कूलों के बच्चों की छात्रवृत्ति के लिए 3 अरब रुपए मंजूर किए.

Bihar Cabinet: बिहार में विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार बड़े फैसले ले रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास पर हुई कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 129 प्रस्तावों को मंजूरी दी. कैबिनेट की बैठक में बिहार में फिल्म और नाट्य संस्थान बनाने की मंजूरी दी गई है.
बच्चों की स्कॉलरशिप के लिए 3 अरब मंजूर
कैबिनेट की बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने क्लास 1 से लेकर 10वीं तक के बच्चों की स्कॉलरशिप के लिए 3 अरब रुपए की मंजूरी दी है. बता दें कि सरकार ने आज ही बिहार के बच्चों की स्कॉलरशिप को दोगुना कर दिया.
विष्णुपद कॉरिडोर के निर्माण के लिए कंपनी के चयन पर मुहर
गयाजी मंदिर क्षेत्र के समग्र विकास हेतु मुख्य परामर्शी (Principal Consultant) के रूप में एच. सी. पी. डिजाईन प्लानिंग एण्ड मैनेजमेंट Pvt.Ltd., अहमदाबाद का मनोनयन के आधार पर चयन किये जाने के प्रस्ताव पर मंत्रिपरिषद् की स्वीकृति प्रदान की गयी है. बता दें कि गयाजी जिलान्तर्गत विष्णुपद मंदिर ऐतिहासिक, पौराणिक एवं धार्मिक दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण पर्यटक स्थल है. पितृपक्ष मेला के अवसर पर लाखों की संख्या में देशी एवं विदेशी पर्यटकों का आगमन होता है.
इस परिक्षेत्र का समग्र विकास राज्य में पर्यटकों के अधिकाधिक संख्या में मेला अवधि के दौरान ही नहीं बल्कि पूरे वर्ष के दौरान भ्रमण हेतु आकर्षण का केन्द्र बन सकता है. भारत सरकार के केन्द्रीय बजट 2024-25 में बिहार के गयाजी स्थित विष्णुपद मंदिर का बहुत अधिक आध्यात्मिक महत्व को ध्यान में रखते हुए विश्वस्तरीय तीर्थ स्थल और पर्यटन गंतव्य के रूप में विकसित करने हेतु इस स्थल को काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर के अनुरूप समग्र रूप से विकसित करने की घोषणा की गयी है.