Bihar Politics: प्रशांत किशोर ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया कि वो लोजपा या हम जैसी पार्टियों के साथ गठबंधन की किसी संभावना पर विचार कर रहे हैं.

Bihar Politics: पटना. जन सुराज पार्टी के संयोजक प्रशांत किशोर ने साफ शब्दों में कहा है कि उनकी चिराग पासवान या जीतनराम मांझी जैसे किसी नेता के साथ किसी प्रकार की बातचीत नहीं हो रही है. बिहार में गठबंधन के सवाल पर पत्रकारों से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि उनकी पार्टी का गठबंधन बिहार की जनता के साथ है. जनसुराज किसी दल या नेता के साथ कोई गठबंधन नहीं करने जा रहा है. दो चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जनसुराज अकेले 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. प्रशांत किशोर ने कहा कि 9 अक्टूबर को जनसुराज की पहली लिस्ट आयेगी.
बिहार लूटने के लिए हो रहा गठबंधन
चिराग पासवान के साथ गठबंधन की बात मीडिया में आने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने इसे अफवाह बताया. प्रशांत किशोर ने कहा, ‘बिहार को लूटने के लिए लड़ाई चल रही है. यह सीटों की लड़ाई नहीं है… हर पार्टी अधिक सीटें हासिल करना चाहती है, ताकि वे भविष्य में बिहार को और अधिक लूट सकें. हमारा कोई गठबंधन नहीं है. हमारा गठबंधन जनता के साथ है.’ प्रशांत किशोर ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया कि वो लोजपा या हम जैसी पार्टियों के साथ गठबंधन की किसी संभावना पर विचार कर रहे हैं.
एनडीए के दो घटक नाराज
एनडीए में दो घटक नाराज चल रहे हैं. लोजपा के चिराग पासवान और हम के जीतनराम मांझी दोनों एनडीए को परोक्ष चेतावनी दे चुके है. चिराग पासवान का दावा है कि उनके पास बिहार की 11 प्रतिशत वोट हैं. पिछली बार उन्हें 6 प्रतिशत वोट मिले थे. पासवान कहते हैं,” मैं हर सीट पर 20,000 से 25,000 वोटों को प्रभावित कर सकता हूं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मेरे पास हमेशा बाहर निकलने का विकल्प मौजूद है.’ इसी प्रकार जीतनराम मांझी भी अपने सारे विकल्प खोलते जा रहे हैं.