‘मेरा सपना है हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई सफर करे’, नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन पर बोले PM MODI, जानें कब से शुरू होगी सेवा

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि मेरा सपना है हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई सफर कर सके और यह सच भी होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार, 8 सितंबर को देशवासियों को बड़ी सौगात दी। पीएम मोदी ने लगभग 19,650 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने एयरपोर्ट पर मौजूद दिव्यांग बच्चों से भी मुलाकात की और नए एयरपोर्ट का जायजा लिया। अपने संबोधन पीएम मोदी ने कहा कि बहुत लम्बा इंतजार खत्म हुआ। मुंबई को अब अपना दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट मिल गया है। मेरा सपना है हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई सफर कर सके।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मुंबईवासियों के लिए दोहरी खुशी का दिन। आज मुंबई को पूरी तरह से अंडरग्राउंड मेट्रो भी मिली है, इससे मुंबई का सफर और भी आसान होगा और लोगों का समय भी बचेगा। मुंबई ने अपने दूसरे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का स्वागत किया, जो एशिया के प्रमुख कनेक्टिविटी केंद्र बनने की उसकी यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। जब सपनों को सिद्ध करने का संकल्प हो, जब देशवासियों तक तेज विकास का लाभ पहुंचाने की इच्छा शक्ति हो तो नतीजे भी मिलते हैं।

हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई सफर कर सके-PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हमारी हवाई सेवा और इससे जुड़ी इंडस्ट्री इसका बहुत बड़ा प्रमाण है। आपको याद होगा, 2014 में जब देश ने मुझे अवसर दिया तो मैंने कहा था कि मेरा सपना है हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई सफर कर सके। इस सपने को पूरा करने के लिए बहुत जरूरी था कि देश में नए-नए एयरपोर्ट बनाए जाएं। हमारी सरकार ने इस मिशन पर गंभीरता से काम करना शुरू किया। बीते 11 साल में देश में एक के बाद एक एयरपोर्ट बनते चले गए। साल 2014 में हमारे देश में केवल 74 एयरपोर्ट थे, आज भारत में एयरपोर्ट की संख्या 160 को पार कर गई है। “