GST का असर: अमूल ने घटाए घी, मक्खन और आइसक्रीम के दाम

अमूल ने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। कंपनी ने 700 से अधिक प्रोडक्ट पैक की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है। जीएसटी दरों में कमी के बाद लिया गया यह फैसला 22 सितंबर से लागू होगा। अब घी, मक्खन, आइसक्रीम और फ्रोज़न स्नैक्स जैसे कई उत्पाद सस्ते मिलेंगे।

नई दिल्ली। देश की जानी-मानी डेयरी कंपनी अमूल (Amul) ने शनिवार को एक बड़ी राहत की घोषणा की है। गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF), जो अमूल ब्रांड के तहत अपने उत्पाद बेचती है, ने 700 से ज्यादा प्रोडक्ट पैक की कीमतों में कटौती करने का एलान किया है। यह फैसला GST Rate Cut के बाद उपभोक्ताओं को उसका लाभ देने के लिए लिया गया है।

22 सितंबर से लागू होंगे नए दाम

GCMMF ने अपने बयान में कहा कि 22 सितंबर, 2025 से यह नई कीमतें प्रभावी होंगी। कीमतों में कटौती घी, मक्खन, आइसक्रीम, बेकरी प्रोडक्ट्स और फ्रोजन स्नैक्स जैसी कई कैटेगरी में की गई है।

कुछ प्रमुख प्रोडक्ट्स के कीमतों की जानकारी कुछ इस प्रकार है

उत्पादपुरानी कीमतनई कीमतकमी
घी (1 लीटर)₹650₹610₹40
मक्खन (100 ग्राम)₹62₹58₹4
प्रोसेस्ड चीज ब्लॉक (1 किग्रा)₹575₹545₹30
फ्रोजन पनीर (200 ग्राम)₹99₹95₹4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *