RRB ALP Result 2025: रेलवे लोको पायलट में 18 हजार से ज्यादा उम्मीदवार पास, 120 दिन की ट्रेनिंग अनिवार्य

RRB ALP Result 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. इस परीक्षा में 18000 से ज्यादा कैंडिडेट्स पास हुए हैं. इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को RRB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.

RRB ALP Result 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की तरफ से असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में देशभर से 18,000 से अधिक उम्मीदवार सफल हुए हैं. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपना रिजल्ट RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. यह रिजल्ट रेलवे में करियर बनाने वाले लाखों उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण है.

RRB ALP Result 2025: सीबीटी में पास

उम्मीदवार जो 15 जुलाई और 31 अगस्त 2025 को कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट (CBAT) में शामिल हुए थे, वे अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स के माध्यम से रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए आपको अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि जैसी जानकारियां दर्ज करनी होंगी. यह सुविधा संबंधित RRB क्षेत्रीय वेबसाइट पर उपलब्ध है. सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने विवरण सही भरें ताकि रिजल्ट आसानी से डाउनलोड किया जा सके.

120 दिनों की ट्रेनिंग

ALP के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची अब संबंधित RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. इस परीक्षा में 18,799 पदों के लिए अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. चयनित उम्मीदवारों के नाम PDF फॉर्मेट में उपलब्ध हैं, जिसे डाउनलोड करके ध्यानपूर्वक देखा जा सकता है. सफल उम्मीदवार अब दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) के लिए बुलाए जाएंगे. यह चरण उम्मीदवारों के चयन की अंतिम प्रक्रिया का हिस्सा है.

उम्मीदवारों को सहायक लोको पायलट के पद पर नियुक्ति से पहले 120 दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा. यह प्रशिक्षण रेलवे संचालन और तकनीकी जिम्मेदारियों के लिए अनिवार्य होगा ताकि चयनित अभ्यर्थी पूरी तरह तैयार हो सकें.

जिन उम्मीदवारों के रोल नंबर रिजल्ट पीडीएफ में दिए गए हैं, उन्हें अस्थायी रूप से अगले चरण के लिए चुना गया है. अब उन्हें दस्तावेज सत्यापन (DV) और मेडिकल परीक्षा में शामिल होना होगा. CBAT में पास होने के लिए हर टेस्ट बैटरी में कम से कम 42 का T-स्कोर लाना जरूरी है.