
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखें अभी घोषित नहीं हुई हैं, लेकिन मौजूदा सरकार का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 तक है। जाहिर है कि इससे पहले चुनाव कराकर नई विधानसभा का गठन करना संवैधानिक बाध्यता है। माना जा रहा है कि सितंबर के अंतिम सप्ताह या अक्टूबर के पहले सप्ताह में चुनाव की घोषणा होने के साथ ही आचार संहिता लग जाएगी। 20 अक्टूबर से 28 अक्टूबर के दौरान दिवाली और छठ की वजह से इस दौरान वोटिंग की संभावना नगण्य है। ऐसे में तीन से चार चरणों में 10 नवंबर तक चुनाव कराए जाने की संभावना है।