Bihar News: इस मामले में निर्वाचन अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है. वो ऑन रिकार्ड कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. कहा जा रहा है कि फॉर्म 8 भरकर सूची से नाम हटाया जा सकता है, फिर भी पूरे मामले की जांच कराई जाएगी.

Bihar News: मुजफ्फरपुर. वोटर लिस्ट पुनरीक्षण SIR के बाद भी वोटर लिस्ट की गड़बड़ी में सुधार नहीं हुआ है. चुनाव आयोग की ओर से जारी सूची में कई ऐसी गलतियां मिल रही है जिसको लेकर भारी बवाल मचा हुआ है. मुजफ्फरपुर जिले में एक ऐसे गांव में मुस्लिम वोटर का नाम सूची में था, जहां कभी मुस्लिम समाज का कोई सदस्य नहीं रहा है. यह गांव मुजफ्फरपुर के सकरा प्रखंड में है. चुनाव आयोग की ओर से जारी वोटर लिस्ट में हिंदू परिवार के घर में मुस्लिम वोटर का नाम दर्ज है. लोगों का कहना है कि आपत्ति के बाद भी वोटर लिस्ट में किसी प्रकार का सुधार नहीं किया गया है. फिलहाल एक बार फिर मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है.
मुजफ्फरपुर के सकरा के कटेसर पंचायत का मामला
मुजफ्फरपुर जिले के सकरा विधानसभा क्षेत्र के कटेसर पंचायत के मोहनपुर गांव में एक हिंदू परिवार के साथ मकान में मुस्लिम वोटर का नाम दर्ज है. ऐसा एक घर नहीं कई हिंदूओं के घरों में मुस्लिम वोटरों के नाम जोड़ दिया गया हैं. ग्रामीणों का दावा है कि गांव में एक भी मुस्लिम परिवार नहीं रहता है. मतदाता पुनः निरीक्षण के दौरान इस बात की शिकायत की गयी थी, लेकिन फाइनल सूची जारी होने के बाद भी मुस्लिम वोटरों के नाम नहीं हटाए गए हैं. मतदाता सूची में इतनी भारी गड़बड़ी बता रही है कि काम सही से नहीं हुआ है. हिंदू परिवारों में मुस्लिम मतदाताओं का नाम आने के बाद मामला तूल पकड़ लिया है.
कटेसर के मोहनपुर में हिंदुओं के घर से मुस्लिम वोटर
चुनाव आयोग की ओर से जारी वोटर लिस्ट में कटेसर पंचायत के मोहनपुर वार्ड 5 और 6 में कई मुस्लिम मतदाताओं के नाम दर्ज हैं. मोहनपुर वार्ड संख्या 6 भूमिहारों का घर है, यहां किरायेदार के रूप में भी कोई मुस्लिम नहीं रहता है, लेकिन वोटर लिस्ट में कई मुस्लिम नाम दर्ज हैं. वोटर लिस्ट में इस गांव के निवासी सत्यनारायण गिरी के घर में एक मुस्लिम वोटर दिख रहा है. पत्रकारों से बात करते हुए सत्यनारायण गिरी कहते हैं,” मेरे मकान संख्या 67 में मेरे परिवार के अलावा कोई नहीं रहता है. मेरे पड़ोसी महेश्वर ठाकुर जैसे कई ऐसे परिवार हैं जिनका घर वर्षों से बंद है, लेकिन इन तमाम घरों में मुस्लिम मतदाताओं का नाम दिख रहा है.”