बिहार: पवन सिंह के विधानसभा चुनाव से पहले NDA में शामिल होने पर तेज प्रताप यादव ने निशाना साधा है. मीडिया से बात करते हुए तेज प्रताप ने कहा कि वह लगातार किसी न किसी के पैर में गिर ही रहे हैं. कभी हमारे पैर पर तो कभी किसी और के पैर पर.

बिहार: भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने मंगलवार को दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की. NDA के बड़े नेताओं से उनकी इस मुलाकात पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने निशाना साधा है. मंगलवार को पटना में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कहा इन लोगों का यही काम है कलाकार और खासकर जिस व्यक्ति का अपने नाम लिया पवन सिंह का. वो कभी लखनऊ में हमारे पैर पर गिरे हुए थे. और दोबारा चले गए किसी और के पैर पर गिरने के लिए यह लगातार किसी न किसी के पैर में गिर ही रहे हैं.
कलाकार हैं कलाकारी करें पवन सिंह: तेज प्रताप
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए तेज प्रताप ने कहा कि पवन सिंह को समझ में ही नहीं आता कि उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं. उनके पास न तो बुद्धि है, न विवेक. वे क्या करेंगे, यह तो वहीं जानें. लेकिन सच यह है कि पवन सिंह एक कलाकार हैं और उन्हें राजनीति छोड़कर सिर्फ अपनी कलाकारी करनी चाहिए.
हम हेलीकॉप्टर से उड़ने वाले नेता नहीं: तेज प्रताप
वहीं, तेज प्रताप यादव ने अपनी चुनावी तैयारी के बारे में बात करते हुए कहा कि लोगों के बीच से जबरदस्त फीडबैक आ रहा है. आप जनता से पूछिए कि ब्लैक बोर्ड के आने से किस तरह से बदलाव हो रहा है. ब्लैक बोर्ड सबको राह दिखाने का काम कर रहा है. इस दौरान प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पीला झंडा वाला जो स्कूल बैग लेकर जो घूम रहा है वह भी स्कूल बैग लेकर पढ़ने के लिए ब्लैक बोर्ड के पास ही आएगा. पूरे बिहार के लोग हमको सपोर्ट कर रहे हैं. हम लोग जमीनी स्तर पर का काम कर रहे हैं. जो मुद्दे धरातल पर है उनको उठाने का काम कर रहे हैं. हवा में हेलीकॉप्टर से उड़ने वाले नेता हम नहीं है. हम जमीन पर चलने वाले नेता हैं.