2.5 लाख करोड़ की बचत का दावा, पीएम मोदी ने GST बचत उत्सव और स्वदेशी खरीद पर कही बड़ी बातें

PM Modi Address to Nation: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देशवासियों को संबोधित करते हुए घोषणा की कि 22 सितंबर से जीएसटी बचत उत्सव की शुरुआत होगी। उन्होंने स्वदेशी सामान खरीदने की अपील की और बताया कि नए सुधारों से लोगों को करीब 2.5 लाख करोड़ रुपये की बचत होगी। पढ़ें उनके भाषण की 10 अहम बातें…

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में बड़ा ऐलान किया. उन्होंने बताया कि 22 सितंबर से सूर्योदय के साथ ही जीएसटी बचत उत्सव शुरू हो जाएगा. इस दौरान आम जनता से लेकर व्यापारी और छोटे उद्योग सभी को लाभ मिलेगा. मोदी ने कहा कि यह सिर्फ टैक्स सुधार नहीं बल्कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है.

उन्होंने अपने 20 मिनट लंबे भाषण में जनता से अपील की कि वे स्वदेशी वस्तुओं को प्राथमिकता दें और विदेशी उत्पादों पर निर्भरता कम करें. पीएम ने कहा कि नए जीएसटी रिफॉर्म से देशवासियों की जेब में 2.5 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की बचत होगी. साथ ही MSME और छोटे उद्योगों को नई ऊर्जा मिलेगी, जिससे भारत का आर्थिक ढांचा मजबूत होगा. पढ़ें पीएम मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें-

  1. 22 सितंबर से जीएसटी बचत उत्सव: पीएम मोदी ने ऐलान किया कि 22 सितंबर की सुबह से पूरे देश में ‘जीएसटी बचत उत्सव’ की शुरुआत होगी. इसका सीधा असर आम उपभोक्ताओं पर पड़ेगा क्योंकि टीवी, फ्रिज, बाइक, स्कूटर और घर बनाने जैसी रोजमर्रा की जरूरतों पर टैक्स कम लगेगा. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में देशवासी अपनी पसंद का सामान सस्ती कीमतों में खरीद पाएंगे.
  2. वन नेशन-वन टैक्स का सपना हुआ पूरा: मोदी ने कहा कि 2014 से पहले देश में टैक्स का ढांचा बेहद जटिल था. एक राज्य से दूसरे राज्य तक सामान ले जाने में कई तरह के टैक्स चुकाने पड़ते थे. इससे लागत बढ़ती थी और बोझ गरीब व आम आदमी पर पड़ता था. जीएसटी लागू होने से देश ने इस टैक्स के जाल से मुक्ति पाई और वन नेशन-वन टैक्स का सपना पूरा हुआ.
  3. गरीब और मिडिल क्लास को डबल फायदा: प्रधानमंत्री ने बताया कि पिछले 11 सालों में करीब 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकलकर न्यू मिडिल क्लास बने हैं. अब इस वर्ग को आयकर छूट का लाभ मिल रहा है. वहीं गरीब तबके को भी सस्ती दरों पर सामान मिलेगा. मोदी ने कहा कि जीएसटी और टैक्स सुधार मिलकर गरीब और मिडिल क्लास दोनों के लिए डबल गिफ्ट साबित होंगे.
  4. अब सिर्फ 5% और 18% जीएसटी: मोदी ने कहा कि अब जीएसटी ढांचे में सिर्फ दो प्रमुख दरें होंगी- 5% और 18%. रोजमर्रा की चीजों और खाने-पीने की अधिकांश वस्तुएं या तो टैक्स फ्री होंगी या केवल 5% टैक्स लगेगा. पहले जिन वस्तुओं पर 12% टैक्स था उनमें से 99% अब 5% स्लैब में आ गई हैं. इससे आम उपभोक्ता की जेब पर बोझ काफी कम होगा.
  5. जेब में आएंगे 2.5 लाख करोड़: पीएम ने कहा कि नए टैक्स ढांचे से देश के लोगों को सीधा फायदा होगा. अगर इनकम टैक्स छूट और जीएसटी रिफॉर्म को मिलाकर देखा जाए तो देशवासियों की जेब में 2.5 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा बचेंगे. उन्होंने कहा कि यह पैसा लोगों की खपत बढ़ाएगा और अर्थव्यवस्था में नई जान डालेगा.
  6. MSME बनेगा आत्मनिर्भर भारत की रीढ़: पीएम मोदी ने कहा कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (MSME) भारत की रीढ़ हैं. जीएसटी दरें घटने और नियम आसान होने से इनकी बिक्री बढ़ेगी और टैक्स का बोझ कम होगा. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का सपना तभी पूरा होगा जब MSME मजबूत होंगे, क्योंकि यह सेक्टर करोड़ों लोगों को रोजगार और देश को स्वदेशी उत्पाद देता है.
  7. हर घर-दुकान बने स्वदेशी का प्रतीक: मोदी ने स्वदेशी को जनआंदोलन बनाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा- “गर्व से कहो, ये स्वदेशी है. गर्व से कहो, मैं स्वदेशी खरीदता हूं और बेचता हूं.” पीएम ने कहा कि हमें हर घर और हर दुकान को स्वदेशी से सजाना है. रोजमर्रा की विदेशी वस्तुओं से मुक्त होकर हमें मेड इन इंडिया को अपनाना होगा ताकि देश की समृद्धि स्वदेशी से मजबूत हो सके.
  8. दुकानदारों में उत्साह की लहर: प्रधानमंत्री ने बताया कि नए जीएसटी बदलावों को लेकर दुकानदार और कारोबारी बेहद उत्साहित हैं. वे इस सुधार को तुरंत ग्राहकों तक पहुंचाने में जुटे हुए हैं. मोदी ने कहा कि इससे व्यापारियों का भरोसा भी बढ़ेगा और ग्राहक भी सस्ते दामों पर सामान खरीद पाएंगे. यह सुधार ‘नागरिक देवो भवः’ की भावना का प्रतीक है.
  9. निवेश और मैन्यूफैक्चरिंग पर जोर: पीएम मोदी ने राज्यों से अपील की कि वे निवेश के लिए माहौल तैयार करें और मैन्यूफैक्चरिंग को गति दें. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य अगर मिलकर आगे बढ़ेंगे तो ही आत्मनिर्भर भारत का सपना पूरा होगा. मोदी ने कहा कि देश की प्रोडक्ट क्वालिटी इतनी मजबूत होनी चाहिए कि दुनिया भारत को ‘ग्लोबल मैन्यूफैक्चरिंग हब’ के रूप में देखे.
  10. आजादी से अब तक स्वदेशी की ताकत: मोदी ने कहा कि देश की आजादी को स्वदेशी आंदोलन से ताकत मिली थी और अब देश की समृद्धि भी स्वदेशी से ही आएगी. उन्होंने कहा कि हमें विदेशी सामान पर निर्भरता खत्म करनी होगी और मेड इन इंडिया को अपनाना होगा. पीएम ने कहा कि भारत में बने प्रोडक्ट की क्वालिटी दुनिया में भारत का गौरव बढ़ाए, यही हर नागरिक का संकल्प होना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *