Vijayadashami 2025: देशभर में दशहरे की धूम, कहीं धधककर तो कहीं बारिश में भीगकर गिरा रावण, Video

Vijaya Dashmi 2025: देशभर में आज (2 अक्टूबर) को विजयादशमी धूमधाम से मनाई गई. कई जगहों पर रावण दहन कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ. हालांकि बारिश के कारण रावण दहन कार्यक्रम में बाधा भी आई. इस कारण कहीं जलकर तो कहीं रावण बारिश में भीग कर गिर गया.

Vijayadashami 2025: देशभर में धूम-धाम से विजयादशमी का पर्व मनाया गया. बारिश और तेज हवा की चुनौतियों के बीच लोगों ने रावण का दहन किया. दिल्ली, यूपी से लेकर देश के कई राज्यों में रावण दहन किया गया. देशभर में रावण के अलावा कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले भी फूंके गए. कई इलाकों में भारी बारिश के कारण रावण काफी गीला हो गया, दहन में काफी मुश्किलें आयीं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को बारिश के बीच लाल किले पर आयोजित दशहरा समारोह में भाग लिया. वहीं खराब मौसम के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना कार्यक्रम रद्द करना पड़ा.

ऑपरेशन सिंदूर आतंक पर विजय का प्रतीक: राष्ट्रपति मुर्मू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को बारिश के बीच लाल किले पर आयोजित दशहरा समारोह में भाग लिया. उन्होंने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ आतंकवाद के रावण पर एक निर्णायक विजय का प्रतीक है. लाल किले के माधवदास पार्क में ‘रावण दहन’ के मौके पर प्रतीकात्मक रूप से धनुष-बाण चलाते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि यह त्योहार हमेशा से बुराई पर अच्छाई, अहंकार पर विनम्रता और घृणा पर प्रेम की विजय का प्रतीक रहा है. कार्यक्रम धार्मिक रामलीला समिति ने आयोजित किया था. कार्यक्रम में राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा ‘‘जब आतंकवाद मानवता पर हमला करता है, तो उसका मुकाबला करना आवश्यक हो जाता है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ आतंकवाद के रावण पर विजय का प्रतीक है और हम इसके लिए अपने सैनिकों को सलाम करते हैं.’’

वाराणसी में रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण का पुतला फूंका गया

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में धूमधाम से विजयदशमी मनाई गई. इस दौरान कई जगहों पर रावण दहन का आयोजन हुआ. वाराणसी में रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण का पुतला फूंका गया. लोगों ने बुराई पर अच्छाई की जीत के पर्व की एक दूसरे को बधाई दी.

गांधी नगर में रावण का दहन

गुजरात के गांधीनगर में भी दशहरा के मौके पर रावण का पुतला दहन किया गया. रावण के साथ मेघनाद और कुंभकर्ण का भी पुतला फूंका गया.

विजयादशमी का पर्व धर्म की विजय का प्रतीक- रेखा गुप्ता

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने देशवासियों को दशहरा की बधाई दी. उन्होंने कहा “विजयादशमी का पर्व धर्म की विजय का प्रतीक है. रावण दहन संदेश देता है कि अधर्म और अहंकार की कभी जीत नहीं होती. हम सभी भगवान राम के जीवन से प्रेरणा लेते हैं. मैं विजयदशमी के पावन पर्व पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं.” सीएम रेखा गुप्ता पीतमपुरा के पीयू ब्लॉक रामलीला मैदान में रावण दहन समारोह में शामिल हुईं.

हरियाणा में रावण को जलाया गया

हरियाणा के पंचकूला में दशहरा के अवसर पर रावण का पुतला दहन किया गया. इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी मौजूद रहे.

रांची में रावण का पुतला दहन

रांची में दशहरा के अवसर पर रावण का पुतला दहन किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मौजूद रहे.

रावण दहन से पहले उज्जैन में गिरा पुतला

रावण दहन से पहले कई जगहों पर हादसे की भी खबर आ रही है. मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित दशहरा मैदान में गुरुवार शाम रावण दहन से कुछ देर पहले ही तेज हवा और बारिश के कारण दशानन का पुतला जमीन पर गिर गया. इसके बाद रावण के पुतले का प्रतीक स्वरूप दहन किया गया और आतिशबाजी भी की गई. आयोजन समिति के सदस्य मनीष शर्मा ने कहा कि तेज हवा और आंधी की वजह से रावण का पुतला गिर गया.