ChatGPT और Arattai को पछाड़ Perplexity AI बना नंबर वन ऐप, जानें इसकी खूबियां

Perplexity AI ने भारत में Google Play Store और Apple App Store दोनों पर सभी कैटेगरी में टॉप किया है. इसने ChatGPT और Google Gemini को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा डाउनलोड की जाने वाली फ्री ऐप का खिताब अपने नाम कर लिया है. आइए एक नजर डालते हैं इसकी खूबियों पर.

Perplexity AI: कुछ ही सालों पहले आया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) अब हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है. आज ऐसे कई टूल्स और सर्विसेज हैं जिन्हें हम डेली यूज कर रहे हैं और हम लगातार इनपर निर्भर हो रहे हैं. चाहे हमें जल्दी से किसी सवाल का जवाब चाहिए हो, कोई क्रिएटिव AI इमेज बनानी हो या फिर किसी ट्रेंड को फॉलो करना हो, हर जगह AI का इस्तेमाल हो रहा है. हालांकि, आज कई AI टूल्स के बीच कड़ी टक्कर चल रही है, लेकिन एक सॉफ्टवेयर ने सबको पीछे छोड़ते हुए भारत में नंबर वन ऐप का खिताब हासिल किया है. आइए जानते हैं आखिर कौन सा है वो AI.

Perplexity AI बना नंबर वन ऐप

Perplexity AI एक AI-पावर्ड सर्च और चैट प्लेटफॉर्म है. अब ये भारत में Android और iOS दोनों ऐप स्टोर्स पर सभी कैटेगरी में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप बन गया है. फिलहाल ये ऐप Google Play Store और Apple App Store की फ्री ऐप लिस्ट में पहले नंबर पर है, और इसने ChatGPT, Google Gemini, और Arattai Messenger जैसे पॉपुलर ऐप्स को पीछे छोड़ दिया है

अरविंद श्रीनिवासन ने किया पोस्ट

इस बड़ी कामयाबी की जानकारी Perplexity के को-फाउंडर, प्रेसिडेंट और CEO अरविंद श्रीनिवासन ने X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए दी. उन्होंने लिखा, ‘Perplexity अब भारत के प्ले स्टोर पर सभी कैटेगरी में नंबर वन ऐप बन गया है.’

Perplexity AI की खूबियां

Perplexity AI अपनी ताकत, आसान इस्तेमाल और तेज जानकारी देने की वजह से अलग पहचान रखता है. इसके फ्री वर्जन में भी यूजर आसान भाषा में सवाल पूछ सकते हैं और भरोसेमंद सोर्स के साथ साफ-सुथरे, ताजा जवाब पा सकते हैं. यूजर इसमें PDF, फोटो, ऑडियो या वीडियो जैसी फाइलें अपलोड करके भी उनसे जुड़ी जरूरी जानकारी निकाल सकते हैं. अगर कोई और ज्यादा एडवांस फीचर्स इस्तेमाल करना चाहता है, तो Perplexity Pro के जरिए रिसर्च और प्रोडक्टिविटी को अगले लेवल पर ले जा सकता है.