Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव की तैयारियां अब तेज हो गई है. शनिवार को भागलपुर समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को आदेश दिया कि चुनाव का प्रेस नोट जारी होते ही 72 घंटे के अंदर पार्टियों के बैनर पोस्टर हटा दिया जाए.

Bihar Elections 2025: आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारी को लेकर समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुई. सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी, तीनों एसडीओ व बीडीओ को सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारियों ने अपने-अपने कोषांग के कार्य के संबंध में जानकारी दी.
72 घंटे के अंदर हटाना होगा बैनर-पोस्टर
एमसीसी कोषांग द्वारा बताया गया कि चुनाव का प्रेस नोट जारी होते ही 48 घंटे के अंदर सरकारी कार्यालय परिसर को बैनर पोस्टर से मुक्त कर दिया जायेगा. साथ ही 72 घंटे के अंदर निर्वाची पदाधिकारी अपने संपूर्ण क्षेत्र से बैनर-पोस्टर हटवा देंगे. सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर संबंधित निर्वाची पदाधिकारी इससे अवगत करा देंगे.
नामांकन होने के बाद हर दिन होगा खर्च का हिसाब
व्यय व अनुश्रवण कोषांग द्वारा बताया गया कि अभ्यर्थी का नामांकन हो जाने के बाद उनके निर्वाचन से संबंधित व्यय का प्रतिदिन का हिसाब रखा जाना है. सभी चुनावी कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी करायी जायेगी. नाम निर्देशन कोषांग द्वारा नाम निर्देशन के विभिन्न प्रपत्रों की जानकारी दी गयी. बताया गया कि प्रतिदिन किस प्रकार नॉमिनेशन प्रपत्रों को भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर अपलोड करना है. बैठक में डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह भी उपस्थित थे.