बिहार चुनाव 2025: 30 सितंबर को जारी होगी अंतिम वोटर लिस्ट, 7.24 करोड़ मतदाता दर्ज, 22 लाख मृतकों के नाम हटेंगे

Bihar SIR Report: बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 30 सितंबर को किया जायेगा. इसमें वैध मतदाताओं के नाम शामिल होंगे. दावा-आपत्ति और नये आवेदनों को देखने के बाद चुनाव आयोग ने सूची को अंतिम रूप दिया है.

Bihar SIR Report: बिहार विधानसभा की 243 सीटों की मतदाता सूची मंगलवार को भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) जारी करेगा. इसमें सभी वैध मतदाताओं के नाम शामिल किये गये हैं. इस लिस्ट से मृत और बाहर रहने वाले लोग के नाम हटा दिया गया है. विधानसभा चुनाव के लिए यह आधार सूची होगी जिसमें बाद में अनुपूरक सूची (Supplementary List) भी शामिल हो सकती है.

कब क्या हुआ, जानें

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची के पुनरीक्षण का काम 25 जून को शुरू हुआ था. इसको लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (CEO) ने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और मतदाता सूची के कार्यक्रमों की जानकारी दी थी. राजनीतिक दलों को बताया गया कि वोटरलिस्ट के पुनरीक्षण का काम 25 जून से ही शुरू हो गया है. तय कार्य्रकम के अनुसार मतदाता सूची के ड्राफ्ट का 1 अगस्त को जारी किया गया,जबकि अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 30 सितंबर को किया जायेगा.

राजनीतिक दलों को बताया गया था कि बीएलओ 25 जून से 26 जुलाई तक घर-घर जाकर मतदाता फाॅर्म बाटेंगे. फॉर्म भरने के बाद इसे कलेक्ट भी करना था. आयोग की ओर से मतदाताओं से प्राप्त फाॅर्म के आधार पर 1 अगस्त को प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित की गयी. प्रारूप सूची के अनुसार राज्य में कुल सात करोड़ 24 लाख पांच हजार 756 मतदाताओं के फार्म आयोग को प्राप्त हुए. प्रारूप मतदाता सूची में बताया गया था कि 22.34 लाख मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है.

राज्य के 36.28 लाख मतदाता स्थायी रूप से घर छोड़ चुके हैं जबकि सात लाख मतदाताओं का नाम एक से अधिक सूची में शामिल है. इसके बाद आयोग ने मतदाताओं से एक सितंबर तक प्रारूप सूची में नाम नहीं रहने और नये मतदाताओं के नाम शामिल करने को लेकर दावा-आपत्ति की मांग की.

आयोग ने जिस रिपोर्ट को जारी किया उसके अनुसार प्रारूप मतदाता सूची के आधार पर 36475 मतदाताओं ने नाम जोड़ने के लिए जबकि 217049 आवेदकों ने नाम हटाने को लेकर आवेदन दिया. इसके साथ ही इस अवधि में 18 वर्ष से अधिक उम्र के या नये कुल 1656886 मतदाताओं ने आवेदन दिया है. मंगलवार को अंतिम सूची आ रही है. इसमें मतदाता अपना नाम बूथ के साथ जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

दावा आपत्ति के दौरान प्राप्त आवेदन
  • प्रारूप सूची में छूटे नाम जोड़ने के लिए आवेदन- 36475
  • नाम हटाने के लिए आवेदन – 217049
  • 18 वर्ष से ऊपर व नये नाम जोड़ने के आवेदन- 1656886