Bihar Elections 2025: भारतीय निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को बिहार में SIR प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपना फाइनल लिस्ट जारी कर दिया. चुनाव आयोग की तरफ से जारी किए गए लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक वोटर लिस्ट से 65 लाख लोगों का नाम हटाया गया है. इनमें मृतकों और दूसरे राज्यों के वोटर बनने वाले नागरिकों का नाम है.

Bihar Elections 2025 बिहार विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने SIR के बाद मंगलवार को फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दिया है. चुनाव आयोग ने लिस्ट की सूची अपने वेबसाइट पर अपलोड किया है. चुनाव आयोग की तरफ से जारी किए गए लिस्ट से करीब 65 लाख लोगों का नाम काटा गया है. मतदाता सूची में नाम जुड़वाने या कटवाने के लिए लोगों को करीब 60 दिन का मौका दिया था.
2 लाख से ज्यादा लोगों ने हटवाया नाम
चुनाव आयोग की तरफ से जारी किए गए वोटर लिस्ट में सूबे के 7.24 करोड़ से अधिक मतदाता हैं. इतने मतदाताओं की ओर से अपना गणना फॉर्म भरकर जमा किया गया था. वहीं, दावा-आपत्ति के दौरान 16 लाख 58 हजार 886 पात्र नागरिकों ने फॉर्म-6 भरकर जमा कराया. चुनाव आयोग के अनुसार 36,475 मतदाताओं ने नाम जोड़ने के लिए दावा पेश किया जबकि 2,17,049 मतदाताओं ने नाम हटाने के लिए आवेदन किए.
SIR के बाद जारी हुआ लिस्ट
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के बीच चुनाव आयोग ने राज्य की अंतिम मतदाता सूची (Final Voter List) जारी कर दी है. विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (Special Summary Revision – SSR) की प्रक्रिया पूरी होने के बाद यह सूची जारी की गई है. मिली जानकारी के अनुसार इस बार मतदाता सूची में नए मतदाताओं की बड़ी संख्या को जोड़ा गया है. वहीं, मृत या डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं, ताकि चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रहे. https://voters.eci.gov.in/ आप इस लिंक पर जाकर अपना नाम चेक कर सकते हैं.
4 से 5 अक्टूबर तक बिहार के दौरे पर रहेगी EC की टीम
फाइनल वोटर लिस्ट जारी होने के बाद अब चुनाव आयोग बिहार में तैयारियों का जायजा लेने के लिए 4 और 5 अक्टूबर को पटना का दौरा करेगा. इसके बाद चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा. अगले सप्ताह बिहार विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित होने की संभावना है. संभावना है कि पहले चरण का मतदान दिवाली और छठ महापर्व के बाद अक्टूबर महीने के अंत में या फिर नवंबर के पहले सप्ताह में होगा.