Bihar Elections 2025: राबड़ी आवास में हुआ जमकर बवाल, तेजस्वी के सामने बोले “नहीं चाहिए चोर विधायक”

Bihar Elections 2025: जहानाबाद जिले के मखदुमपुर विधानसभा से आए राजद समर्थकों ने शनिवार शाम को राबड़ी आवास में जमकर हंगामा किया. उन्होंने मौजूदा राजद विधायक को चोर बताया. साथ ही उन्हें चुनाव में टिकट न देने की मांग की.

Bihar Elections 2025: राजधानी पटना में स्थित राबड़ी आवास पर शनिवार देर शाम राजद समर्थकों ने तेजस्वी यादव के सामने ही जोरदार हंगामा किया. बताया जा रहा है कि ये लोग जहानाबाद जिले के मखदुमपुर विधानसभा से आए थे और उन्होंने राजद विधायक सतीश कुमार को दोबारा टिकट न देने की मांग कर रहे थे. साथ ही ये लोग जोर से नारे लगा रहे थे कि “नहीं चाहिए चोर विधायक, सतीश कुमार को हराना है.” यहां की लोग पहले सतीश कुमार का कई मौकों पर विरोध कर चुकी है.

राजद सुप्रीमो से की शिकायत

बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों ने पार्टी सुप्रीमो लालू यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से मुलाकात की और उनसे साफ कहा कि अगर पार्टी ने सतीश कुमार को इस बार विधानसभा चुनाव में टिकट दिया तो वह इसका विरोध करेंगे और सतीश कुमार को हराने के लिए काम करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने लालू यादव को यह भी बताया कि विधायक ने पिछले 5 साल के दौरान कोई काम नहीं किया.

राबड़ी आवास में बना अफरा-तफरी का माहौल

लालू-राबड़ी आवास पर अचानक हुए इस विरोध प्रदर्शन से वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सुरक्षा कर्मियों ने लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन कुछ देर तक आवास परिसर में नारेबाजी और हंगामा होता रहा. इस पूरे प्रकरण से राजद नेतृत्व की परेशानी बढ़ गई है. पार्टी को अब यह तय करना होगा कि मखदुमपुर से मौजूदा विधायक को टिकट दिया जाए या किसी नए चेहरे को मौका मिले. अगर पार्टी फिर से सतीश कुमार को ही उम्मीदवार बनाती है तो पार्टी को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.

कब है विधानसभा चुनाव?

बिहार में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया अक्टूबर और नवंबर 2025 के बीच पूरी की जाएगी. इस चुनाव में राज्य की 243 विधानसभा सीटों पर जनता अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करेगी. अभी तक चुनाव आयोग ने तारीखें घोषित नहीं की हैं, लेकिन मतदाता सूची अपडेट, चुनावी घोषणापत्र और मतदान प्रक्रिया की तैयारियां इसी समय के आसपास शुरू हो जाती हैं.