Maithili Thakur On Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति में हलचल तेज हो गई है। इस बीच राज्य की प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर के राजनीति में उतरने की चर्चा जोरों पर है। जबलपुर के भेड़ाघाट में आयोजित नर्मदा महोत्सव में शामिल होने पहुंचीं मैथिली ठाकुर ने पहली बार इन अटकलों पर खुलकर अपनी बात रखी।

“मौका मिला तो यह मेरे लिए बड़ी बात होगी”
मीडिया से बातचीत में मैथिली ठाकुर ने कहा, “पिछले कुछ दिनों से जिस तरह मेरे नाम को लेकर चर्चा हो रही है, उससे लगता है कि कुछ नया होने वाला है। अगर चुनाव में उतरने का मौका मिलता है तो यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात होगी।” उन्होंने कहा कि राजनीति में आने पर उनका ध्यान केवल इस बात पर रहेगा कि वह लोगों की मदद किस तरह कर सकती हैं।
हर काम दिल से और ईमानदारी से किया है
मैथिली ठाकुर ने राजनीति में आने को लेकर कहा कि “मैंने अब तक हर काम को दिल से और ईमानदारी के साथ किया है। अगर राजनीति में कदम रखती हूं तो लोगों की सेवा और समाज में सकारात्मक बदलाव लाना ही मेरा मकसद होगा।” उन्होंने आगे कहा कि वह हर उम्र और तबके के लोगों से जुड़ाव महसूस करती हैं, और राजनीति में भी इसी जुड़ाव को आगे बढ़ाना चाहती हैं।
हाल ही में मैथिली ठाकुर ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावडे और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद बिहार की सियासत में हलचल तेज हो गई। कई राजनीतिक हलकों में माना जा रहा है कि भाजपा उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में मैदान में उतार सकती है।
नर्मदा महोत्सव में की मीडिया से बातचीत
जबलपुर के भेड़ाघाट में आयोजित नर्मदा महोत्सव में हिस्सा लेने पहुंची मैथिली ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में यह बयान दिया। उन्होंने राजनीति में उतरने के सवाल पर न तो साफ इनकार किया और न ही पूरी तरह हामी भरी, लेकिन उनके जवाब से यह साफ है कि वह इस संभावना को लेकर गंभीर हैं।