बिहार की 243 सीटों पर दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण में छह नवंबर को विधानसभा की 121 सीटों और दूसरे चरण में 122 सीटों पर वोटिंग होगी। इन चुनाव तिथियों को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एनडीए पर तंज कसा है। X अपने एक पोस्ट में लालू यादव ने कहा कि ‘छह और ग्यारह NDA नौ दो ग्यारह!’

Bihar Assembly Election 2025: बिहार में विधानसभा की 243 सीटों के लिए चुनाव आयोग ने सोमवार को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी। इन सभी सीटों पर दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण में छह नवंबर को विधानसभा की 121 सीटों और दूसरे चरण में 122 सीटों पर वोटिंग होगी। इन चुनाव तिथियों को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एनडीए पर तंज कसा है। X अपने एक पोस्ट में लालू यादव ने कहा कि ‘छह और ग्यारह NDA नौ दो ग्यारह!’
हर बिहारी मुख्यमंत्री होगा-तेजस्वी
चुनाव तिथियों की घोषणा के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार इस बार परिवर्तन के लिए वोट करेगा और ‘हर बिहारी मुख्यमंत्री होगा’। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘मेरे प्रिय बिहारवासियों, 14 नवंबर 2025 को याद रखिए। यह तारीख बिहार के उज्जवल भविष्य, परिवर्तन, विकास और उत्थान की स्वर्णिम शुरुआत के रूप में अंकित होगी।’ उन्होंने कहा, ‘परिवर्तन का बिगुल बज चुका है। अब हर बिहारी को पूरे समर्पण और ऊर्जा के साथ एकजुट होकर महागठबंधन की सरकार बनानी है।’
तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना
पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने कहा कि युवा बेरोजगारी खत्म करने के लिए वोट करेंगे, और ‘सबके सहयोग से हम एक बेहतर, विकसित और नया बिहार बनाएंगे।’ उन्होंने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राजग सरकार पर ‘भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, परीक्षा पत्र लीक, घोटालों और कमजोर बुनियादी ढांचे’ के आरोप लगाए। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि राजग सरकार लोगों के कल्याण और सुशासन का पर्याय बन चुकी है।
‘रेफरी’की भूमिका निभाने की अपील की
उन्होंने कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि लोकतंत्र की जननी बिहार की पवित्र भूमि भाजपा और एनडीए को आशीर्वाद देगी और भारी बहुमत से विजयी बनाएगी।’ राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा ने निर्वाचन आयोग से ‘रेफरी’की भूमिका निभाने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘अगर कोई व्यक्ति समाज में नफरत का बीज बोकर चुनाव जीतने की कोशिश करता है, तो चाहे वह कितना भी ऊंचे पद पर क्यों न हो, उसे दंड मिलना चाहिए। इस प्रवृत्ति को रोका जाना चाहिए।’