Bihar Election: तेजप्रताप यादव की पार्टी ‘जनशक्ति जनता दल’ ने जारी की 21 उम्मीदवारों की लिस्ट, खुद लड़ेंगे महुआ से चुनाव

Bihar Elections 2025: तेज प्रताप यादव की नवगठित पार्टी जनशक्ति जनता दल ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।

Bihar Elections 2025: तेज प्रताप यादव की नवगठित पार्टी जनशक्ति जनता दल (janshakti janata dal) ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में 21 उम्मीदवारों के नाम हैं। इस लिस्ट में तेज प्रताप यादव ने महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की है। बता दें कि महुआ वही सीट है, जहां से तेज प्रताप (tej pratap yadav) पहले भी विधायक रह चुके हैं।

इससे पहले तेज प्रताप यादव ने महुआ विधानसभा के लोगों के लिये एक्स अकाउंट पर लिखा था, महुआ मेरे लिए सिर्फ एक राजनैतिक कर्मभूमि ही नहीं बल्कि यह मेरा परिवार भी है, महुआ में वर्तमान विधायक ने पिछले पांच सालों में कोई विकास से संबंधित कार्य जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क की मूलभूत सुविधाओं पर भी कोई काम नहीं किया है।

उन्होंने ट्वीट में लिखा था- ‘महुआ में वर्तमान विधायक ने पिछले पांच सालों में कोई विकास से संबंधित कार्य जैसे: शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क की मूलभूत सुविधाओं पर भी कोई काम नहीं किया है।जनसंपर्क के दौरान खेत में काम कर रही महिलाओं, किसानों और स्कूल के बच्चों से मुलाकात किया।सभी लोगों ने हर संभव अपना आशीर्वाद देने की बात कही। महुआ का संपूर्ण विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता है।’

अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को अन फॉलो कर दिया

वहीं तेज प्रताप यादव ने एक्स अकाउंट से अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को अन फॉलो कर दिया है, तेज प्रताप की फॉलोइंग लिस्ट में लालू यादव, राबड़ी देवी, राजलक्ष्मी यादव के अलावा बस दो और लोगों के ही नाम हैं। उन्होंने पहले खुले तौर पर तेजस्वी यादव को राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के भीतर ‘गद्दारों’ से सावधान रहने की सलाह दी थी।

जनशक्ति जनता दल’ बनाकर बिहार चुनाव में उतरने का ऐलान

गौर हो कि तेज प्रताप यादव ने अपनी नयी पार्टी ‘जनशक्ति जनता दल’ बनाकर बिहार चुनाव में उतरने का ऐलान किया है। इस पार्टी के वे खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। संभावना जताई जा रही है कि तेज प्रताप 15 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे वहीं तेज प्रताप लगातार महुआ विधानसभा में काफी सक्रिय दिख रहे हैं।