Bihar Elections 2025: तेज प्रताप आज ‘महुआ’ सीट से करेंगे नामांकन, फिलहाल RJD के पास है यह सीट

Bihar Elections 2025: राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव गुरुवार को महुआ सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. हालांकि इस बार वह आरजेडी की टिकट पर नहीं बल्कि अपनी बनाई पार्टी जनशक्ति जनता दल से मैदान में उतरेंगे

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पूर्व मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव आज यानी कि 15 अक्टूबर को महुआ सीट पर अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस बात की जानकारी उन्होंने बुधवार देर शाम को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए दी. गौरतलब है कि यह सीट फिलहाल आरजेडी के ही पास है और डॉ मुकेश रौशन इस सीट से मौजूदा विधायक हैं.

पिता और भाई को चुनौती दे रहे तेज प्रताप

इस एलान के साथ या साफ हो गया है की तेज प्रताप यादव बिहार की राजनीति में अब अपने छोटे भाई और अपने पिता की पार्टी राजद दोनों को चुनौती दे रहे हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर आकर महुआ से नामांकन दाखिल करने की घोषणा की. साथ ही उन्होंने महुआ की जनता को अपने नॉमिनेशन में शामिल होने का निमंत्रण भी दे दिया. वह आज दोपहर 1:00 बजे महुआ पहुंच रहे हैं.

मैंने अपना वादा पूरा किया: तेज प्रताप

राजद से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव बिल्कुल फायर मोड में नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए महुआ की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने अपना वादा पूरा किया है. मैंने मेडिकल कॉलेज का वादा किया था, वह वादा मैंने पूरा किया है. अब मैं इंजीनियरिंग कॉलेज देने का वादा कर रहा हूं और वो भी आगे पूरा करूंगा.

फिलहाल हसनपुर से विधायक हैं तेज प्रताप

जानकारी के लिए बता दें कि तेज प्रताप यादव पहली बार साल 2015 में महुआ से ही विधायक बनकर नीतीश सरकार में मंत्री बने थे. साल 2020 के विधानसभा चुनाव में लालू यादव ने उनकी सीट महुआ से बदलकर हसनपुर कर दी थी और तेज प्रताप हसनपुर से विधायक बने थे. लेकिन वह अपनी सीट बदलने के फैसले को कभी दिल से स्वीकार नहीं कर पाए. उन्होंने साल 2025 के शुरुआत में ही महुआ में एक रैली के दौरान उन्होंने एलान किया था कि वह महुआ से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे और जब वह आज जब महुआ से अपना पर्चा भर देंगे तो देखने वाली बात यह होगी कि आरजेडी की अगली चाल क्या होती है, क्योंकि फिलहाल यह सीट उसी के पास हैं.