Congress First List: कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए पहली उम्मीदवार सूची जारी की है. पार्टी ने 48 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं. सूची में पुराने चेहरों के साथ कई नए उम्मीदवारों को भी मौका दिया गया है. दूसरे चरण की सूची जल्द जारी होगी.

Congress First List: कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपनी पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में 48 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. कुदंबा सीट से प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और कदवा से वरिष्ठ नेता शकील अहमद मैदान में उतरेंगे. पार्टी ने राजापाकर से प्रतिभा दास पर फिर भरोसा जताया है. 2020 में कांग्रेस ने 70 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन इस बार सीटों की संख्या घटने के बावजूद पार्टी ने संगठन पर ध्यान केंद्रित किया है. माना जा रहा है कि आज शेष उम्मीदवारों की सूची भी जारी की जा सकती है. चुनावी तैयारियां अब तेज हो गई हैं.
कांग्रेस की पहली लिस्ट के बड़े नाम
- कुटुंबा से राजेश राम
- कदवा से शकील अहमद ख़ान
- मुजफ्फरपुर से विजेंद्र चौधरी
- रोसड़ा से बीके रवि
- भागलपुर से अजीत शर्मा
भाजपा में जाने की इच्छा जताने वाली नीतू सिंह को भी कांग्रेस ने दिया टिकट
इस लिस्ट में हिसुआ विधायक नीतू सिंह का भी नाम शामिल है. नीतू सिंह ने भारतीय जनता पार्टी में जाने की ख्वाहिश मीडिया के सामने जताई थी. उन्होंने कहा था कि अगर लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी मुझे टिकट देती है तो मैं भाजपा में शामिल हो जाऊंगी. जब कांग्रेस के दो विधायकों ने पाला बदला था, उसके बाद नीतू सिंह की तस्वीर डिप्टी सीएम विजय सिंह और सम्राट चौधरी के साथ वायरल हुई थी.
हालांकि तस्वीरों को लेकर उन्होंने कहा था कि वे डिप्टी सीएम को बधाई देने गई थी। वहां जाकर उन्होंने क्षेत्र के विकास की बातें की हैं. 2020 के चुनाव में नीतू कुमारी ने भारतीय जनता पार्टी के अनिल सिंह को 17 हजार से अधिक वोटो से हराया था. नीतू कुमारी को 94 हजार 930 वोट मिले थे और भाजपा के अनिल सिंह को 77 हजार 839 वोट मिले थे.
इससे पहले नीतू कुमारी 2015 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ी थीं और उन्हें 14 हजार 188 वोट मिले थे. चर्चा यह थी कि भाजपा से नजदीकियों का असर टिकट पर पड़ सकता है लेकिन पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है.