Bihar Assembly Election 2025: बिहार में चुनावी महायुद्ध का आगाज़, दो चरणों में पड़ेगा वोट, जानें पूरी तारीखें

Bihar Assembly Election Date: भारतीय चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि बिहार में चुनाव 2 फेज में संपन्न होंगे.

Bihar Assembly Election Date: बिहार की 243 सीटों के लिए नामांकन, वोटिंग और रिजल्ट की तारीखों का ऐलान सोमवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने किया. राज्य में चुनाव 2 फेज में संपन्न होंगे. चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही बिहार में आचार संहिता लागू हो गया है. 4 और 5 अक्टूबर को चुनाव आयोग की टीम ने बिहार का दौरा किया था और उम्मीद लगाई जा रही थी कि जल्द चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा.

कब होगा चुनाव

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि बिहार विधानसभा का चुनाव को लेकर मतदान 6 और 11 नवंबर को होगा. रिजल्ट 14 नवम्बर को आएगा.

किस उम्र वर्ग के कितने वोटर

निर्वाचन आयोग के 30 सितंबर 2025 तक के आंकड़ों के अनुसार बिहार में कुल 7.43 करोड़ मतदाता हैं. इस मतदाता सूची में 3.92 करोड़ पुरुष और 3.50 करोड़ महिलाएं शामिल हैं. 1725 ट्रांसजेंडर भी मतदान कर सकेंगे. बिहार में 20-29 वर्ष के 1.63 करोड़ युवा मतदाता हैं. इनमें से 14.01 लाख नागरिक ऐसे हैं जो पहली बार वोट देंगे. लोकतंत्र में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 7.2 लाख दिव्यांग मतदाता और 4.04 लाख वरिष्ठ नागरिक भी सूची में शामिल हैं. इनके लिए वोटिंग सेंटर पर सुविधा दी जाएगी.

बिहार विधानसभा का मौजूदा समीकरण

बिहार विधानसभा में बीजेपी 79 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है. मुख्य विपक्षी दल राजद के पास 77, जदयू के पास 45, कांग्रेस के पास 19, माले के पास 11, हम के पास 4, AIMIM के पास 1, भाकपा के पास 2, माकपा के पास 2, और 1 निर्दलीय विधायक है.

बिहार चुनाव को लेकर क्या-क्या नया
  • वोटर बूथ के अंदर मोबाइल फोन ले जा सकेंगे, लेकिन मतदान कक्ष में जाने से पहले जमा करना होगा.
  • एक बूथ पर अधिकतम 1200 वोटर होंगे. इस पहल से वोट के लिए लोगों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
  • 100 प्रतिशत बूथ पर वेब कास्टिंग. पहले 50 से 60 प्रतिशत बूथ पर ही वोटिंग प्रक्रिया की लाइव विडियो स्ट्रीमिंग होती थी.
  • EVM में उम्मीदवारों की कलर फोटो होगी. पहले ब्लैक एंड वाइट फोटो से उम्मीदवारों की पहचान में दिक्कत होती थी.
  • इस बार बड़े अक्षरों में वोटर स्लिप होगी. पोलिंग बूथ का नाम और पता भी बोल्ड फॉन्ट में लिखा होगा.
  • पोलिंग बूथ से 100 मीटर की दूरी पर हर उम्मीदवार अपने एजेंट को लगा सकते हैं.
  • बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) जब आए तो वोटर पहचान पाएं, इसके लिए उनके भी ID कार्ड शुरू किए गए हैं.
  • पोस्टल बैलेट की गिनती EVM के आखिरी दो राउंड से पहले पूरी होगी.
  • चुनाव समाप्त होने के तुरंत बाद कुल वोटर्स की संख्या और वोटिंग टर्नआउट की आधिकारिक घोषणा की जाएगी.
  • पोस्टल बैलेट की गिनती प्रक्रिया को सरल किया गया.
  • डिजिटल इंडेक्स कार्ड एवं रिपोर्ट दिया जायेगा.
  • 15 दिनों में ईपिक नंबर मिलेगा.
1350 मॉडल वोटिंग सेंटर बनाये जायेंगे

CEC ने बताया कि बिहार में कुल 90712 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. हर केंद्र पर औसतन 818 मतदाता पंजीकृत हैं. इनमें से 76801 केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में और 13911 केंद्र शहरी इलाकों में है. सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है ताकि मतदान प्रक्रिया पर पूरी निगरानी रखी जा सके. इसके अलावा, मतदाताओं को बेहतर अनुभव देने के लिए 1350 मॉडल मतदान केंद्र भी बनाए जायेंगे.

मोबाइल साथ ले जाने वालों के लिए क्या नियम

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि अब मतदाता अपने मोबाइल फोन मतदान केंद्र तक ले जा सकेंगे. मतदान कक्ष में प्रवेश से पहले मोबाइल बाहर जमा कराना अनिवार्य होगा. इसके लिए प्रत्येक बूथ पर मोबाइल रखने की व्यवस्था की जाएगी. मतदान पूरा करने के बाद मतदाता अपना मोबाइल वापस प्राप्त कर सकेंगे.