Bihar Chunav 2025: अब अक्षरा भी उतरीं चुनावी मैदान में! गिरिराज सिंह से की चुपचाप मुलाकात

Bihar Chunav 2025: अब तक आपने भोजपुरी के पावरस्टार पवन सिंह और मैथिली ठाकुर के चुनाव लड़ने की चर्चा सुनी होगी. अब एक और नाम अक्षरा सिंह का जुड़ गया है. दरअसल, ये बात हम इसलिए कर रहे हैं क्योंकि अक्षरा सिंह ने गिरिराज सिंह से गुपचुप मुलाकात की है. ये मुलाकात एक दिन पहले हुई है. इस मुलाकात के बाद बिहार की राजनीत में भोजपुरी का एक और छौंका लगता नजर आ रहा है.

Bihar Chunav 2025: आपको याद दिला दें कि अक्षरा सिंह लगातार राजनीत में आने की कोशिश करतीं रहीं हैं लेकिन उन्हें ऐसी कोई खास सफलता नहीं मिली. इससे पहले उन्होंने प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज भी विधिवत रूप से ज्वाइन की थी. लेकिन वहां उनका जलवा नजर नहीं आया. याद होगा कि लगभग दो साल पहले उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस कर जनसुराज के साथ मिलकर बिहार की राजनीत में भोजपुरी का तड़का लगाया था. मगर वहां शायद उनके छौंके ने कुछ ज्यादा असर नहीं दिखाया. लिहाजा अब वो बीजेपी में शामिल होकर बिहार की राजनीति को भोजपुरी का झटका देने की कोशिश में है.

अक्षरा सिंह ने पोस्ट में क्या लिखा?

अक्षरा सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स से तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में वो केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के साथ नजर आ रहीं हैं. उन्होंने अपनी इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा ‘आज बिहार के केंद्रीय मंत्री माननीय गिरिराज सिंह जी से शिष्टाचार मुलाकात और आशीर्वाद प्राप्त हुआ.’ अब आशीर्वाद के रूप में क्या उन्हें भाजपा में एंट्री मिलती है, यह तो देखने वाली बात होगी. लेकिन उनकी पोस्ट की गई तस्वीर को देखकर बिहार की राजनीत में चर्चा तो शुरू हो ही गई है.

क्या बीजेपी में लेंगी एंट्री?

सवाल यह है कि क्या भोजपुरी की ड्रामा क्वीन अक्षरा सिंह की एंट्री भाजपा में होने वाली है? अगर ऐसा होता है तो भी कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी. इससे पहले भोजपुरी के पावरस्टार पवन सिंह, उनकी पत्नी ज्योति सिंह और अब कभी उनकी प्रेमिका रहीं अक्षरा सिंह अपने भोजपुरी के तड़के के साथ बिहार की राजनीत में ‘ड्रामा’ करतीं नजर आयेंगी. ऐसे में देखना होगा कि अक्षरा सिंह वाकई में विधानसभा चुनाव लड़तीं हैं या नहीं.