BJP Candidates Third List: बुधवार देर रात बीजेपी ने अपनी तीसरी और आखिरी लिस्ट जारी कर दी. पार्टी की तरफ से जारी किए गए लिस्ट में 18 नेताओं का नाम शामिल है. इनमें राजद छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए विधायकों का भी नाम शामिल है.

तेजस्वी के खिलाफ दिया यादव उम्मीदवार
बीजेपी की तीसरी लिस्ट में पार्टी ने राघोपुर से सतीश यादव को टिकट दिया है. बता दें कि इस सीट पर बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव उम्मीदवारा हैं और यह सीट राजद की परंपरागत सीट रही है. वहीं, बीजेपी ने भभुआ के विधायक भरत बिंद और मोहनिया की विधायक संगीता पासवान को पाला बदलने का इनाम दिया है और पार्टी ने दोनों को अपना उम्मीदवार बनाया है.
इन नेताओं को मिला टिकट
बीजेपी की तरफ से जारी किए गए लिस्ट में जिन नेताओं का नाम शामिल है, उनमें रामनगर से नंद किशोर राम, नरकटियागंज से संजय पांडे, बगहा से राम सिंह, लौरिया से विनय बिहारी, नौतन से नारायण प्रसाद, चनपटिया से उमाकांत सिंह, हरसिद्धि से कृष्णनंदन पासवान, कल्याणपुर से सचिंद्र प्रसाद सिंह, चिरैया से लाल बाबू प्रसाद गुप्ता, कोचाधामन से बिना देवी, बायसी से विनोद यादव, राघोपुर से सतीश यादव, बिहपुर से कुमार शैलेन्द्र, पीरपैंती से मुरारी पासवान, रामगढ़ से अशोक सिंह, मोहनिया से संगीता कुमारी, भभुआ से भरत बिंद और गोह से रणविजय सिंह का नाम शामिल है.
4 विधायकों का काटा टिकट
बीजेपी ने अपनी फाइनल लिस्ट में अपने 4 मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया है. इनमें पीरपैंती के विधायक ललन पासवान, कहलगांव के विधायक पवन यादव, नरकटियागंज की विधायक रश्मि वर्मा और रामनगर की विधायक भागीरथी देवी का नाम शामिल है. पार्टी ने नरकटियागंज से पूर्व जिला अध्यक्ष संजय पांडेय और रामनगर सुरक्षित सीट से नंदकिशोर राम को उम्मीदवार घोषित किया है. इसके साथ ही पार्टी ने अपने हिस्से की सभी 101 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया. बता दें कि इससे पहले बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 71 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया था. इसके बाद बुधवार को शाम में पार्टी ने 12 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया और देर रात जारी की गई लिस्ट में पार्टी ने बाकी बचे 18 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया