Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जनता दल (यूनाइटेड) ने बुधवार को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट का जारी की। इस लिस्ट में 57 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है जिसमें मोकामा से अनंत सिंह, वैशाली से सिद्धार्थ पटेल, हसनपुर से राज कुमार राय को उम्मीदवार बनाया गया है।

Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जनता दल (यूनाइटेड) ने बुधवार को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट का जारी की। इस लिस्ट में 57 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है जिसमें मोकामा से अनंत सिंह, वैशाली से सिद्धार्थ पटेल, हसनपुर से राज कुमार राय को उम्मीदवार बनाया गया है। जदयू की इस पहली लिस्ट में वो 4 सीटें भी शामिल हैं जिसका दावा केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान कर रहे थे।
सूची में तीन प्रभावशाली और विवादित छवि वाले नेताओं को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि 10 अनुसूचित जाति (एससी) प्रत्याशियों को टिकट देकर पार्टी ने सामाजिक समीकरण पर ध्यान केंद्रित किया है। पार्टी की ओर से जारी सूची के अनुसार, मोकामा से अनंत सिंह, एकमा से धुमल सिंह और कुचाएकोट से अमरेंद्र पांडे को टिकट दिया गया है। ये तीनों अपने-अपने क्षेत्रों में प्रभावशाली माने जाते हैं। उल्लेखनीय है कि अनंत सिंह ने मंगलवार को ही नामांकन दाखिल कर लिया था।
किसे कहां से मिला टिकट
जदयू की यह लिस्ट राजग में सीट बंटवारे को लेकर बनी सहमति के बाद जारी हुई है जिसके तहत जदयू और भाजपा बराबर-बराबर सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि, जद(यू) इस बार 101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि 2020 में उसने 115 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे और 43 सीटों पर जीत हासिल की थी। पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस बार सीटों की संख्या से ज्यादा ध्यान उन सीटों पर केंद्रित किया है, जहां जीत की संभावना अधिक मानी जा रही है।
बिहार में दो चरण में विधानसभा चुनाव संपन्न होगा। पहले चरण के लिए 6 नवंबर को, जबकि दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को मतदान होगा। वहीं, उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 14 नवंबर को होगा। इसी दिन पता चल पाएगा कि सत्तारूढ़ दल की फिर वापसी हो रही या फिर विपक्ष को सरकार बनाने का मौका मिल रहा है।