नीतीश कुमार ने फाइनल किए नाम, ये रही JDU के संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट

JDU Candidate List News: जेडीयू ने अभी तक उम्मीदवारों की औपचारिक सूची जारी नहीं है. लेकिन सूत्रों की मानें तो चुनाव लड़ने वाले नेताओं को सिंबल सौंपा गया है

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों को जेडीयू का सिंबल सौंपा जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, सीएम आवास में जेडीयू के संभावित प्रत्याशियों को सिंबल दिया जा रहा है. सूत्रों की मानें तो सीटों की अदला-बदली भी शुरू हो गई है. JDU के विधायक और मंत्री रत्नेश सदा को पार्टी ने सोनवर्षा सीट से टिकट दिया है. सोनबरसा सीट चिराग के खाते में जाने की चर्चा थी.

  • भोरे विधानसभा सीट से शिक्षा मंत्री सुनील कुमार
  • सोनबरसा से मद्यनिषेध मंत्री रत्नेश सदा
  • राजपुर से पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला
  • जमालपुर से पूर्व मंत्री शैलेश कुमार
  • वैशाली से सिद्धार्थ पटेल
  • झाझा से दामोदर रावत
  • महनार से उमेश कुशवाहा (कल नामांकन)
  • अनंत सिंह को भी सिंबल दिया गया

यह संकेत है कि जेडीयू ने अपने स्तर पर प्रत्याशियों को लेकर अंतिम फैसला कर लिया. अब तक पार्टी ने उम्मीदवारों की औपचारिक सूची जारी नहीं की है.