Bihar Election 2025: नीतीश कुमार की पहली लिस्ट में एक भी मुस्लिम नहीं, जदयू ने 4 महिलाओं को दिया टिकट

Bihar Election 2025: नीतीश कुमार ने चार महिलाओं को मैदान में उतारा है, जिनमें एक कोमल सिंह हैं. कोमल सिंह लोजपा की सांसद वीणा देवी की बेटी हैं. पार्टी ने उन्हें गायघाट विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है.

Bihar Election 2025: पटना. एनडीए में सीटों को लेकर चल रही खींचतान के बीच जनता दल यूनाइटेड ने 57 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में जदयू ने दो विधायकों का टिकट कट गया है, जबकि 27 नये चेहरों को पार्टी ने मौका दिया है. जबकि 35 विधायकों को फिर से मैदान में उतारा गया है, जिनमें 5 कैबिनेट मंत्री हैं. जदयू ने पहली लिस्ट में कुछ ऐसी सीटों पर भी उम्मीदवार उतारे हैं जिन सीटों पर चिराग पासवान दावा कर रहे थे. ऐसे में अब देखना होगा कि चिराग पासवान जब अपनी सूची जारी करते हैं तो इन सीटों पर उम्मीदवार उतारते हैं या नहीं.

लोजपा सांसद की बेटी को नीतीश ने दिया टिकट

जदयू की पहली सूची कुछ मायनों को काफी खास है. पहली सूची में सामाजिक संतुलन को बनाये रखने की कोशिश तो हुई है, लेकिन 57 उम्मीदवारों में एक भी अल्पसंख्यक उम्मीदवार नहीं है. अनुसूचित जाति के 10 लोगों को जदयू ने टिकट दिया है, जबकि अतिपिछड़ा वर्ग से 9 लोगों को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने कुर्मी-कुशवाहा समाज से 23 लोगों को उम्मीदवार बनाया है. नीतीश कुमार ने अपने सबसे मजबूत वोट बैंक को भी हिस्सेदारी देने में उदारता नहीं बरती है. 33 प्रतिशत की मांग करनेवाली पार्टी अपने 57 उम्मीदवारों में महज चार महिलाओं को मैदान में उतारा है, जिनमें एक कोमल सिंह हैं. कोमल सिंह लोजपा की सांसद वीणा देवी की बेटी हैं. पार्टी ने उन्हें गायघाट विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है.

जदयू की महिला उम्मीदवार
  • मधेपुरा- कविता साहा
  • गायघाट – कोमल सिंह
  • समस्तीपुर – अश्वमेध देवी
  • विभूतिपुर – रवीना कुशवाहा
जदयू ने इन विधायकों का काटा टिकट

जदयू ने पहली लिस्ट में अपने दो विधायकों का टिकट काटा दिया है. जदयू ने बरबीघा के वर्तमान विधायक सुदर्शन कुमार का टिकट काट दिया है. इनकी जगह पार्टी ने कुमार पुष्पंजय उम्मीदवार बनाया है. जदयू ने कुशेश्वरस्थान से अमन भूषण हजारी का टिकट भी काट दिया है. यहां से पार्टी ने अतिरेक कुमार को उम्मीदवार बनाया है. जदयू ने मोरवा, सोनबरसा और राजगीर में उम्मीदवार उतारा है. JDU ने मोरवा से विद्यासागर सिंह निषाद, सोनबरसा से रत्नेश सादा और राजगीर से कौशल किशोर को उम्मीदवार बनाया है.