Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर जारी असहमति के बीच RLM प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस बैठक को गठबंधन में चल रहे तनाव को खत्म करने की बड़ी कोशिश माना जा रहा है.

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में चल रहे अंदरूनी तनाव के बीच बुधवार को राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस बैठक को मन मुताबिक़ सीट बंटवारे से नाराजगी को सुलझाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है.
‘अच्छी चर्चा हुई, NDA एकजुट है’- उपेंद्र कुशवाहा
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, ‘गृह मंत्री से हमारी बहुत सकारात्मक बातचीत हुई. बिहार चुनाव पर विस्तार से चर्चा हुई है. अब किसी तरह की कठिनाई नहीं दिख रही. बिहार में NDA की सरकार निश्चित रूप से बनेगी और सभी दल पूरी तरह तैयार हैं.’ उन्होंने यह भी बताया कि महुआ विधानसभा सीट को लेकर वह जल्द ही अलग से प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जहां स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो जाएगी.
सीट बंटवारे पर मचा था सियासी हंगामा
बीते रविवार को NDA की ओर से 243 विधानसभा सीटों का बंटवारा घोषित किया गया था. इसमें BJP और JDU को 101-101 सीटें मिलीं. वहीं, चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी LJP(R) को 29 सीटें, जबकि उपेंद्र कुशवाहा की RLM और जीतन राम मांझी की HAM को 6-6 सीटें दी गईं.
महुआ सीट पर सबसे बड़ा विवाद
जानकारी के मुताबिक, विवाद की जड़ महुआ विधानसभा सीट थी, जहां से उपेंद्र कुशवाहा अपने बेटे दीपक प्रकाश कुशवाहा को टिकट दिलाना चाहते थे. सीट बंटवारे में यह सीट RLM को न मिलने से असंतोष पैदा हुआ. हालांकि अब अमित शाह से मुलाकात के बाद माहौल शांत बताया जा रहा है.