Bihar Elections 2025: पवन सिंह की NDA एंट्री पर बोले उपेंद्र कुशवाहा – ‘बिखरे वोट अब होंगे एकजुट’

Bihar Elections 2025: राष्‍ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा आज रोहतास में थे. जहां उन्‍होंने पत्रकारों से बात की. कुशवाहा ने पवन सिंह की एनडीए में वापसी पर खुशी जाहिर किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पवन के NDA में आने से मगध क्षेत्र में वोटों का बिखराव रुकेगा.

Bihar Elections 2025: दिल्‍ली में भोजपुरी पवन सिंह को एनडीए में शामिल कराने के बाद आज उपेंद्र कुशवाहा पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए. राष्‍ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा आज रोहतास में थे. जहां उन्‍होंने पत्रकारों से बात की. कुशवाहा ने पवन सिंह की एनडीए में वापसी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनके आने से शाहबाद और मगध क्षेत्र में वोटों का बिखराव रुकेगा.

वोटों के डिवीजन को रोकेंगे: कुशवाहा

किंग से किंग मेकर बने उपेंद्र कुशवाहा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हमें शाहाबाद में वोटों के बिखराव का नुकसान उठाना पड़ा. उन्‍होंने 2024 के लोकसभा चुनाव की याद दिलाते हुए कहा कि ‘मैंने बार बार कहा और अब भी कह रहा हूं कि लोकसभा चुनाव में हमारे वोटों का डिवीजन हो गया. जिसका नतीजा था कि परिणाम हमारे विपरीत हुए लेकिन इस बार हम वोटों के डिवीजन को रोकेंगे.

पवन सिंह की इंट्री से एनडीए को मिलेगा लाभ

उन्‍होंने पवन सिंह के एनडीए के हिस्‍सा बनने पर ज्‍यादा कुछ नहीं कहा. मगर उन्‍होंने इतना जरूर कहा कि शाहाबाद हो या मगध दोनों जगह वोटों के बिखराव को रोकेंगे ही, पवन सिंह के आने से बिहार के दूसरे इलाकों के वोट भी एकजुट होंगे. कुशवाहा ने कहा, हम एनडीए की जीत को सुनिश्चित करने के लिए हम मिल कर काम कर रहे हैं. हम एनडीए के हक और हितों की सोचते हैं. एनडीए के हक में बात करते हैं.