Bihar Elections 2025: पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव राजद से अलग जनशक्ति जनता दल (JJD) नामक दल के संस्थापक हैं और अब वह बिहार विधानसभा चुनाव में न सिर्फ खुद खड़े हो रहे हैं, बल्कि अपने उम्मीदवारों को भी उतारने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 12 अक्टूबर को वह अपने उम्मीदवारों का ऐलान करेंगे।

Bihar Elections 2025: बिहार में विधानसभा चुनावों का ऐलान हो चुका है और अब एक-एक करके राजनीतिक दल अपनी रणनीतियों को अंजाम देने में जुटे हैं। इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया। साथ ही उन्होंने कहा कि 12 अक्टूबर को वह अपने उम्मीदवारों का ऐलान करेंगे।
RJD की राह में बन सकते हैं रोड़ा
तेज प्रताप यादव राजद से अलग जनशक्ति जनता दल (JJD) नामक दल के संस्थापक हैं और अब वह बिहार विधानसभा चुनाव में न सिर्फ खुद खड़े हो रहे हैं, बल्कि अपने उम्मीदवारों को भी उतारने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर कोई मुझसे मिलने आ रहा है। तेज प्रताप ने साल 2015 के विधानसभा चुनावों में महुआ सीट से जीत दर्ज की थी और तब वह राजद में हुआ करते थे। वर्तमान में राजद नेता मुकेश कुमार रौशन इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
तेज प्रताप ने क्या कुछ कहा?
जेजेडी संस्थापक ने कहा कि मैं परसों (13 अक्टूबर को) अपने उम्मीदवारों का ऐलान करूंगा। परसों बड़ी घोषणाएं होंगी… मैं महुआ से चुनाव लड़ूंगा। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अन्य दलों से भी बातचीत कर रहे हैं तो उन्होंने कहा, “हर कोई मुझसे मिलने आ रहा है।”
सनद रहे कि तेज प्रताप को राजद और लालू परिवार से नैतिक और सामाजिद मूल्यों के गंभीर उल्लंघन के आरोप में निष्कासित कर दिया गया था, जब उनके एक फेसबुक पोस्ट से विवाद छिड़ा था जिसमें उन्होंने दावा किया था कि वह एक महिला के साथ लंबे समय से रिश्ते में हैं। इस विवाद के बाद सोशल मीडिया पर उनके वैवाहिक विवाद का मसला ताजा हो गया, जो कुछ साल पहले सुर्खियों में रहा था। इस पर तेज प्रताप ने दावा किया था कि उनका अकाउंट हैक कर लिया गया था।