बिहार के भ्रष्ट नेताओं-अफसरों पर प्रशांत किशोर का हमला, बोले- ‘जन सुराज’ का नाम सुनकर भागना ही है

समस्तीपुर में ‘बिहार बदलाव जनसभा’ के बाद पत्रकारों से बातचीत में प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के भ्रष्ट नेता और अफसर ‘जन सुराज’ और उनके नाम से डरते हैं। उन्होंने दावा किया कि नवंबर के बाद वे इन्हें उनके कार्यालयों से खदेड़ देंगे।

समस्तीपुर। प्रशांत किशोर ने अपनी बिहार बदलाव यात्रा के क्रम में समस्तीपुर में ‘बिहार बदलाव जनसभा’ को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बिहार के सभी भ्रष्ट नेताओं और अफसरों को जन सुराज और प्रशांत किशोर का नाम सुनकर भागना ही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अभी यह लोग जनता द्वारा गांवों से भगाए जा रहे हैं, नवंबर के बाद हमलोग इन्हें इनके ऑफिस से भगा देंगे।

नीतीश कैबिनेट के फैसले पर प्रशांत किशोर का तंज

नीतीश कैबिनेट द्वारा महिलाओं को स्वरोजगार करने के लिए 10 हजार रुपये की शुरुआती रकम देने की घोषणा पर प्रशांत किशोर ने कहा कि यह जन सुराज की ताकत दिखा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले बुजुर्गों को 400 रुपये पेंशन मिलता था, अब 11 सौ मिल रहा है। 20 साल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुछ नहीं किया, अब झूठा ही सही, वादा किए हैं।

प्रशांत किशोर का बड़ा वादा

प्रशांत किशोर ने समस्तीपुर की जनता से बड़ा वादा करते हुए कहा कि दिसंबर 2025 से 60 साल से अधिक उम्र के हर पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक सरकारी विद्यालयों में सुधार नहीं हो जाएगा, तब तक आप अपने 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाएं और उनकी फीस सरकार भरेगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस साल बिहार की बदहाली की आखिरी दिवाली और छठ होगी। छठ के बाद उजियारपुर के या समस्तीपुर के युवाओं को 10-12 हजार रुपये की मजदूरी करने के लिए अपना घर-परिवार छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा। बिहार भर के ऐसे 50 लाख युवाओं को वापस बुलाकर उन्हें यहीं 10-12 हजार रुपये का रोजगार दे दिया जाएगा।

जन सुराज की योजनाएं

प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज ने नवंबर के बाद प्रत्येक परिवार को 20 हजार रुपये का लाभ देने का ऐलान किया है। इसी से डर कर यह 10 हज़ार रुपया देने का ऐलान किए हैं। उन्होंने कहा कि अगर दे दें तो बहुत अच्छी बात है। यही बात हम जनता को समझा रहे हैं, आप जाग जाइए तो सरकार किसी की भी रहे, आपका फायदा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *