कनाडा में कैफे खोलना कपिल शर्मा को पड़ रहा भारी, जान के दुश्मन बने गैंगस्टर, फिर हुई गोलीबारी

कनाडा के सरे शहर में स्थित कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे ‘कैप्स कैफे’ पर एक बार फिर गोलीबारी की घटना हुई है। यह तीसरी बार है जब उनके रेस्तरां को निशाना बनाया गया है। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें हमलावर लगातार गोलियां चलाते दिख रहे हैं।

इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गोल्डी ढिल्लों और कुलदीप सिद्धू नेपाली ने ली है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर बताया कि यह हमला उन्होंने ही करवाया है। पोस्ट में लिखा गया, “आज जो (कैप्स कैफे, सरे) में तीन बार फायरिंग हुई है, उसकी जिम्मेदारी मैं, कुलवीर सिद्धू और गोल्डी ढिल्लों लेते हैं। हमारा आम जनता से कोई दुश्मनी नहीं है। जिनसे हमारा झगड़ा है, वो हमसे दूर रहें।”

धर्म विरोधी बयानों को लेकर धमकी

गैंग ने आगे चेतावनी दी कि, “जो लोग अवैध काम करते हैं, लोगों से काम करवा कर पैसे नहीं देते, वो भी तैयार रहें। जो भी बॉलीवुड में धर्म के खिलाफ बोलते हैं, वो भी सावधान रहें – गोली कहीं से भी आ सकती है।” बता दें, गोलीबारी में कैफे की खिड़कियों के शीशे टूट गए, हालांकि कोई घायल नहीं हुआ। इस घटना के बाद कैफे को कई दिनों के लिए बंद करना पड़ा। इससे पहले हुई दो फायरिंग के बाद कपिल शर्मा की मुंबई स्थित सुरक्षा की भी समीक्षा की गई थी।

पहले भी हो चुके हैं हमले
  • 10 जुलाई: कपिलशर्मा के रेस्तरां पर पहली बार फायरिंग हुई थी। इसकी जिम्मेदारी बीकेआई आतंकी हरजीत सिंह लड़ी ने ली थी।
  • 7 अगस्त: दूसरी बार फायरिंग हुई, जिसमें एक 9 सेकेंड का वीडियो सामने आया था। इसके बाद लॉरेंस गैंग से जुड़े हरि बॉक्सर का एक ऑडियो वायरल हुआ, जिसमें सलमान खान को शो में बुलाने पर नाराजगी जाहिर की गई थी।
  • 16 अक्टूबर: अब तीसरी बार हमला हुआ है और इस बार गोल्डी ढिल्लों और कुलदीप सिद्धू ने जिम्मेदारी ली है।
सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

लगातार हो रही घटनाओं के चलते स्थानीय पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। भारत में भी कपिल शर्मा की सुरक्षा को लेकर चर्चा तेज हो गई है। हालांकि तीसरी बार हमले के बाद कपिल शर्मा की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है।