Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में NDA के उम्मीदवारों के प्रचार के लिए बीजेपी ने आज अपने स्टार प्रचारकों की पहली लिस्ट जारी की है. चुनाव प्रचार के लिए पार्टी ने अपने पांच मुख्यमंत्रियों को भी मैदान में उतारा है.

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को अपने स्टार प्रचारकों की पहली लिस्ट जारी कर दी. पार्टी की तरफ से जारी किए गए लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भोजपुरी के फेमस सिंगर पवन सिंह समेत कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल है.
बीजेपी के ये दिग्गज नेता NDA के लिए मांगेंगे वोट
बीजेपी की तरफ से पहले चरण में पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गड़करी, शिवराज सिंह चौहान, धर्मेन्द्र प्रधान, गिरिराज सिंह, योगी आदित्यनाथ, देवेन्द्र फडनवीस, हिमंत बिस्वा सरमा, मोहन यादव, रेखा गुप्ता, स्मृति ईरानी, केशव प्रसाद मौर्य, सी.आर.पाटिल, दिलीप कुमार जयसवाल, सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, रेनू देवी, प्रेम कुमार, नित्यानन्द राय, राधा मोहन सिंह, साध्वी निरंजन ज्योति, सतीश चन्द्र दुबे, राज भूषण चौधरी, अश्विनी कुमार चौबे, नन्द किशोर यादव, राजीव प्रताप रूडी, संजय जयसवाल, विनोद तावड़े, बाबूलाल मरांडी, प्रदीप कुमार सिंह, गोपालजी ठाकुर, जनक राम, पवन सिंह, मनोज तिवारी, रवि किशन और दिनेश लाल यादव “निरहुआ” सरीखे नेता NDA उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे.
14 नवंबर को आएंगे नतीजे
इस चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा और जनता दल (यूनाइटेड) (जदयू) के नेतृत्व वाले एनडीए और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन के बीच माना जा रहा है. बिहार में पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी.