Bihar Elections 2025: चुनाव का एलान होते ही JDU को लगा करारा झटका, पूर्व मंत्री ने थामा RJD का दामन

Bihar Elections 2025: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और जेडीयू के कद्दावर नेता रहे लक्ष्मेश्वर राय गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो गए. उन्होंने तेजस्वी यादव के सामने पार्टी की सदस्यता ली. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि अगर पार्टी उन्हें चुनाव लड़ने को कहेगी तो वह उससे भी पीछे नहीं हटेंगे.

Bihar Elections 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव का एलान होते ही अब दल-बदल का सिलसिला भी शुरू हो गया है. इसी कड़ी में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और जनता दल के सीनियर नेता लक्ष्मेश्वर राय ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का दामन थाम लिया. राजद में शामिल होते ही लक्ष्मेश्वर राय ने जेडीयू पर जमकर हमला बोला और आरोप लगाया कि पार्टी पहले जैसी नहीं रही. अब जेडीयू में दलितों और पिछड़े वर्गों की कोई सुनवाई नहीं होती. वहीं, तेजस्वी यादव अति पिछड़ों और पिछड़ों के हितों के लिए पूरी तरह समर्पित हैं.

पार्टी चाहेगी तो चुनाव लड़ने को भी तैयार: लक्ष्मेश्वर राय

लक्ष्मेश्वर राय ने कहा कि बिहार में बढ़ते भ्रष्टाचार और तानाशाही के माहौल से जनता ऊब चुकी है और अब बदलाव की मांग जोर पकड़ चुकी है. उन्होंने आगे कहा, “तेजस्वी यादव के नेतृत्व में हम बिहार के विकास में सक्रिय भूमिका निभाएंगे. पार्टी अगर चाहेगी तो मैं चुनाव भी लड़ने को तैयार हूं.”

आने वाले दिनों में और नेता राजद में शामिल होंगे: सिद्दीकी

लक्ष्मेश्वर राय का पार्टी में स्वागत करते हुए राजद के राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा, “कारवां आगे बढ़ रहा है. सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता की लड़ाई हम लंबे समय से लड़ते आ रहे हैं. लक्ष्मेश्वर राय कर्पूरी ठाकुर के विचारों के समर्थक रहे हैं और अब हमारे साथ मिलकर इस लड़ाई को और मजबूती देंगे.”

सिद्दीकी ने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में और नेता राजद में शामिल होंगे, क्योंकि जनता बदलाव चाहती है. उन्होंने कहा, “तेजस्वी यादव की ‘हर घर नौकरी’ जैसी घोषणाएं केवल चुनावी नारे नहीं, बल्कि ठोस वादे हैं, जिन्हें सत्ता में आने के बाद जमीन पर उतारा जाएगा. हम जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं.”