BJP प्रवक्ता पर राहुल गांधी को ‘सीने में गोली मारने’ की धमकी देने का आरोप, कांग्रेस ने दर्ज कराई FIR

बिहार: एक टीवी डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता पिंटू महादेव ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के सीने में गोली मारने की बात कही. बीजेपी प्रवक्ता के इस बयान पर अब कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी को घेरा है. इसके साथ ही कांग्रेस के नेताओं ने पिंटू महादेव के खिलाफ FIR दर्ज कराया है.

बिहार: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को बीजेपी के एक कथित प्रवक्ता ने सीने में गोली मारने की धमकी दी है. वहीं, अब कांग्रेस ने धमकी देने वाले नेता के खिलाफ पटना के शास्त्री नगर में FIR दर्ज कराया है. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बिहार प्रदेश यूथ कांग्रेस के लीगल सेल अध्यक्ष नंद कुमार सागर ने बताया कि एक न्यूज चैनल पर लाइव डिबेट के दौरान भाजपा के प्रवक्ता पिंटू महादेव ने कथित तौर पर राहुल गांधी की छाती में गोली मारने की धमकी दी थी.

27 सितंबर 2025 का है मामला

सागर ने आगे कहा कि यह मामला यह मामला 27 सितंबर 2025 का है, जब केरल के एक न्यूज चैनल पर लाइव डिबेट के दौरान भाजपा के आधिकारिक प्रवक्ता पिंटू महादेव ने कथित तौर पर राहुल गांधी की छाती में गोली मारने की धमकी दी थी. सागर ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि इस मामले में तुरंत कार्रवाई नहीं की गई, तो यह माना जाएगा कि इस तरह की धमकियों को शीर्ष सरकारी पदों की मौन स्वीकृति प्राप्त है. इस संबंध में कांग्रेस प्रवक्ता ज्ञान रंजन का कहना है कि यह धमकी शीर्ष नेतृत्व के इशारे पर दी गई है और आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए यह एक सोची-समझी साजिश हो सकती है.

गोडसे के मानस पुत्र ‘गनतंत्र’ में करते हैं विश्वास: कांग्रेस

इस संबंध में कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता असितनाथ तिवारी ने कहा कि, “जिन लोगों ने राहुल गांधी जी की दादी इंदिरा गांधी को गोलियों से भूना, उनके पिता राजीव गांधी को बम से उड़ाया उनसे आप और क्या उम्मीद कर सकते हैं. गोडसे के ये मानस पुत्र लोकतंत्र में नहीं, बल्कि ‘गनतंत्र’ में विश्वास करते हैं.” उन्होंने आगे कहा कि, “ये बंदूक और तलवार से देश चलाना चाहते हैं. ये अधिकार मांगती हर आवाज़ को बंद कर देना चाहते हैं. तानाशाही सोच अंदर से बहुत डरपोक होती है और हक की बात, न्याय की बात करने वालों को अपना दुश्मन समझती है.”